भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल चाइना ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने यूएसए की बीवेन झांग को सीधे सेटों में 21-12, 21-13 से हरा दिया। साइना ने अपने प्रतिद्वंदी को मैच में जरा सा भी मौका नहीं दिया और महज आधे घंटे में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। साइना नेहवाल का अगला मुकाबला जापान की 5वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची से होगा।
साइना नेहवाल ने हाल ही में राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधू को हराकर खिताब जीता था और उन्होंने अपना वही प्रदर्शन चाइना ओपन सुपर सीरीज में भी बरकरार रखा। अगले दौर में जब जापान की खिलाड़ी के साथ उनका मुकाबला होगा तो वो इसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगीं। हालांकि यामागुची का पिछले कुछ मैचों में साइना नेहवाल के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो 3 बार साइना को हरा चुकी हैं। लेकिन साइना नेहवाल अब इस हिसाब को जरुर चुकता करना चाहेंगी।
Edited by Staff Editor