साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता, एचएस प्रनोय ने श्रीकांत किदम्बी को हराया

साइना नेहवाल ने नागपुर में खेले गए 82वें राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के फाइनल में पीवी सिन्धु को 21-17, 27-25 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। साइना ने तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साइना ने 2006 और 2007 में ये खिताब जीता था। साइना ने इस मैच में अनुभव का जबरदस्त फायदा उठाया और दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष सिंगल्स के फाइनल में एचएस प्रनोय ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे किदम्बी श्रीकांत को 21-15, 16-21 और 21-7 से हराकर चौंकाया और खिताब पर कब्ज़ा किया। महिला डबल्स के फाइनल में अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी ने संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत को 21-14, 21-14 से हराकर खिताब जीता। पुरुष डबल्स के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने सात्विक साई राज और चिराग शेट्टी को 15-21, 22-20, 25-23 से हराया। मिक्स्ड डबल्स का खिताब अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साई राज ने सिकी रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा को 21-9, 20-22, 21-17 से हराया।