सिडनी के खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में आज भारत की साइना नेहवाल ने चीन की वांग यिहान को 21-8, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साइना ने इस मैच में जबरदस्त शुरुआत की और पहले गेम में 7-1 की बढ़त ले ली थी। इंटरवल के समय साइना 11-2 से आगे थी और काफी मजबूत दिख रही थी। पहले गेम में उन्होंने वांग यिहान को हर तरह से परास्त किया और 21-8 से इसे जीता। दूसरे गेम में भी उन्होंने बढ़िया शुरुआत की और 6-3 की शुरूआती बढ़त ले ली थी। इंटरवल के समय स्कोर 11-4 था और मैच में साइना की स्थिति काफी अच्छी दिख रही थी। 21-12 से ये गेम जीतकर उन्होंने मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही साइना इस साल के अपने पहले फाइनल में पहुँच गई हैं। फाइनल में उनका मुकाबला चीन की ही सिन यू से होगा। वहीँ पुरुषों के सेमीफाइनल में भारत के किदम्बी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिन्घुस ने 22-20, 21-13 से हराया।