खेल मंत्रालय ने भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू को पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए किया नामित

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को खेल मंत्रालय ने पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए नामित किया है। सिंधू ने हाल ही में कोरिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था और ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक भी जीता था। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था और अब सिंधू इस साल इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामित किए जाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले साल 2015 में पीवी सिंधू को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। आपको बता दें सिंधू इस साल काफी अच्छी फॉर्म में रही हैं। उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता इसके बाद इंडिया ओपेन सुपर सीरीज और सैय्यद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का भी खिताब जीता। हाल ही में उन्होंने कोरिया ओपेन का खिताब जीता है। इस समय सिंधू अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं।