साइना नेहवाल को लेकर सिद्धार्थ ने किया भद्दा ट्वीट, सुरेश रैना ने एक्‍टर पर निकाली भड़ास

सुरेश रैना ने साइना नेहवाल का समर्थन करते हुए एक्‍टर पर भड़ास निकाली
सुरेश रैना ने साइना नेहवाल का समर्थन करते हुए एक्‍टर पर भड़ास निकाली

बॉलीवुड और स्‍पोर्ट्स भारत के दो ऐसे क्षेत्र हैं, जो एक-दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलते हैं। हालांकि, इनमें आपसी दरार देखने को मिली जब एक्‍टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने भारत की ओलंपिक (Olympics) मेडल विजेता शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर ऐसा तंज कसा कि बवाल ही मच गया।

दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब में चूक हुई थी, जिसके बारे में साइना नेहवाल ने अपनी राय रखी थी। इस पर एक्‍टर सिद्धार्थ ने जवाब में अपने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को एक्‍टर का यह जवाब बिलकुल रास नहीं आया और उन्‍होंने साइना नेहवाल के समर्थन में ट्वीट किया। उधर, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से सिद्धार्थ के ट्विटर हैंडल को तुरंत ब्‍लॉक करने की मांग की है।

चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना नेहवाल ने ट्वीट किया, 'कोई भी देश खुद को सुरक्षित कहने का दावा नहीं कर सकता अगर उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता हो। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं।'

प्रधानमंत्री के लिए साइना की चिंता की आलोचना करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'दुनिया की सुक्ष्‍म कॉक चैंपियन। भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक है। आपको शर्म आना चाहिए #रिहाना।' बता दें कि 'कॉक' पुरुष यौन अंग के लिए इस्‍तेमाल किया जाने वाला अभद्र शब्‍द है। बैडमिंटन की भाषा शटलकॉक को तोड़-मरोड़कर पेश करके सिद्धार्थ ने स्‍टार खिलाड़ी को नीचा दिखाने की कोशिश की।

सुरेश रैना ने दिया साइना का साथ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्‍टर सिद्धार्थ पर जमकर भड़ास निकाली है। रैना ने ट्वीट किया, 'खिलाड़ी अपने देश के लिए अपना पसीना और खून बहाते हैं। हमारे देश की शान और स्‍पोर्ट्स आइकॉन साइना नेहवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग होते देखना दुखद है। एक भारतीय खिलाड़ी और इंसान होने के नाते मैं साइना नेहवाल के साथ खड़ा हूं और ट्वीट में उपयोग की गई भाषा की कड़े शब्‍दों में निंदा करता हूं।'

साइना ने इस मामले में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक के मुद्दे को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की थी, जिस पर एक्टर सिद्धार्थ की भद्दी टिप्पणी को देखना अच्छा नहीं था और वह टिप्पणी के लिए बेहतर शब्दों का इस्तेमाल कर सकते थे। साइना भाजपा सदस्य हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, 'हां, मुझे नहीं पता कि उसका क्या मतलब था। मैं एक्टर के तौर पर उन्हें पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था। वह बेहतर शब्दों से खुद को बयां कर सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है, जिस पर इस तरह के शब्दों और टिप्पणियों से आप हमेशा ध्यान आकर्षित करते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications