इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा है। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताइ जु यिंग ने साइना नेहवाल को हराया। साइना को 27 मिनट तक चले मुकाबले में 9- 21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। साइना नेहवाल पिछले 10 मुकाबलो में ताइ जु यिंग से 9 बार हार चुकी हैं। साइना ने 2011 में शुरू में ताइवान की खिलाड़ी पर सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद वह केवल एक बार 2013 में स्विस ओपन में उन पर जीत दर्ज कर पायी। 12वें नंबर की खिलाड़ी साइना के पास ताई जु यिंग के बेहतरीन खेल का कोई जवाब नहीं था। चोट के बाद वापसी कर रहीं साइना दबाव में कई बार खुद की गलती से प्वाइंट दे बैठीं। हालांकि ब्रेक के बाद साइना ने कुछ प्वाइंट हासिल कर वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन जु यिंग ने उनको वापसी का मौका नहीं दिया। साइना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस मैच से सीखने की जरुरत है और समर्थन के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।