Thailand Open 2018: फ़ाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू को जापानी खिलाड़ी नोज़ोमी ओकुहारा ने हराया

फिनाल तक का सफ़र तय कर खिताबी मुकाबले में हारने का पीवी सिंधू का सिलसिला अब भी जारी है। थाईलैंड ओपन के फाइनल मुकाबले में उन्हें जापान की ओकोहारा ने सीधे सेटों में 21-15 और 21-18 से हराकार ट्रॉफी उठाने से वंचित कर दिया। जापानी खिलाड़ी ने पहले सेट में अच्छी बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने इसे पाटते हुए स्कोर 13-11 कर आगे निकल गई। इसके बाद ओकोहारा ने लगातार अंक हासिल करते हुए भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और स्कोर 20-15 तक ले गई। इसके साथ ही सिंधू पहला सेट 20 मिनट में हारकर मैच में पिछड़ गई। दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने जोरदार शुरुआत करते हुए 5-1 की मजबूत बढ़त प्राप्त कर सेट जीतने के इरादे दर्शाए लेकिन एक बार फिर वही हुआ। जापानी खिलाड़ी ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 6-6 कर दिया। सिंधू ने दूसरे सेट के दौरान अपने दोनों रेफरल भी गंवाए और संघर्ष करते हुए अंत में 21-18 से सेट हारने के साथ ही खिताबी मुकाबले में पराजित हो गई। भारतीय खिलाड़ी के साथ कई बार ऐसा हुआ है जब वो फाइनल तक का सफर धमाकेदार अंदाज में तय करते हुए अंत में जाकर पराजित होती है। शायद बड़े मैच का दबाव झेलने में वह असफल रही हैं।