थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत के लिए मिले-जुले परिणाम सामने आए हैं। पीवी सिंधू और मालविका बंसोड़ महिला सिंगल्स के अगले दौर में पहुंच चुकी हैं जबकि किदाम्बी श्रीकांत ने भी जीत के साथ अगले दौर में स्थान पक्का कर लिया है। लेकिन साल 2012 में यहां खिताब जीत चुकी भारत की साइना नेहवाल और 2017 में थाईलैंड ओपन जीतने वाले बी साईं प्रणीत पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
छठी सीड भारत की पीवी सिंधू ने पहले दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम पर जीत दर्ज की। सिंधू ने लैम को बेहद कड़े मैच में 21-19, 19-21, 21-18 से हराया। लेकिन साइना नेहवाल खराब प्रदर्शन से उबर नहीं पाई हैं और पहले ही दौर में हार गईं। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना को दक्षिण कोरिया की दक्षिण कोरिया की किम गा इयुन के खिलाफ 21-11, 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की मालविका बंसोड़ ने यूक्रेन की मारिया उलिटिना को 17-21, 21-15, 21-11 से हराया और दूसरे दौर में जगह बनाई।
महिला सिंगल्स के लिए एक दिन पहले सफलतापूर्वक क्वालीफाई करने वाली भारत की अश्मिता चालिहा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। पूर्व विश्व चैंपियन और सातवीं सीड थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन ने विश्व नंबर 65 चालिहा को 21-10, 21-15 से हराकर बाहर किया। आकर्षि कश्यप को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। महिला सिंगल्स में एक बड़े उलटफेर में विश्व नंबर 3 दक्षिण कोरिया की आन सी यंग पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। वर्ल्ड टूर चैंपियन यंग को डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन ने 21-16, 11-21, 21-18 से हराया।
श्रीकांत की जीत, साईं प्रणीत बाहर
पुरुष सिंगल्स मुकाबलों में आठवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत ने दूसरे दौर में जगह बनाई। थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीकांत ने पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को 18-21, 21-10, 21-16 से मात दी। दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना विश्व नंबर 42 आयरलैंड के नाहत न्ग्यून से होगा। लेकिन थॉमस कप सेमीफाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे एच एस प्रणॉय पहले ही दौर में हार गए। प्रणॉय को अमेरिका के लियु डेरन ने 21-17, 15-21, 21-15 से मात दी। वहीं बी साईं प्रणीत भी पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में थाईलैंड के कांताफोन वांगचरोन के खिलाफ 21-12, 21-13 से हारकर बाहर हो गए। सौरभ वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।