थाईलैंड ओपन: सिंधू, श्रीकांत, समीर जीते, साइना हुई बाहर

पीवी सिंधू
पीवी सिंधू

थाईलैंड ओपन में मंगलवार को पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा और अश्विनी पोनप्‍पा व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने अपने-अपने पहले राउंड के मैच जीते। साइना नेहवाल व सौरभ वर्मा मंगलवार को बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन बीडब्‍ल्‍यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

साइना नेहवाल को थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में चौथी वरीय इंडोनेशिया की रत्‍चानोक इंतानोन से 15-21, 8-21 से शिकस्‍त मिली। सौरभ वर्मा को थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में एंथोनी सिंसुका गिंटिग ने 21-16, 21-11 से शिकस्‍त दी। वहीं पारुपल्‍ली कश्‍यप थाईलैंड ओपन के पहले दौर में डेनमार्क के रासमस गेमके के खिलाफ पहले गेम के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए।

पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की जबकि समीर वर्मा ने दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी ली जि जिया को हराकर उलटफेर कर दिया।

एक सप्ताह पहले एशियाई चरण की पहली प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से पहले दौर में हारने के बाद विश्व चैंपियन सिंधू ने (थाईलैंड ओपन) दूसरे टूर्नामेंट के शुरू में विश्व में 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबमरंगफान को महिला एकल मैच में 21-17, 21-13 से हराया। सिंधू ने मैच के बाद कहा, 'यह अच्छा मैच था और मैं बहुत खुश हूं। यह जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट में मैं पहले दौर में हार गई थी।'

थाईलैंड ओपन में भारतीय शटलरों का प्रदर्शन

इस जीत से सिंधू का बुसानन के खिलाफ रिकार्ड 11-1 हो गया है। भारतीय खिलाड़ी केवल एक बार 2019 में हांगकांग ओपन में थाईलैंड की बैडमिंटन खिलाड़ी से हारी थी। सिंधू ने बुसानन के खिलाफ 8-6 की बढ़त बनाई लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और एक समय वह 13-9 से आगे थी। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि धैर्य बनाये रखा और जल्द ही 18-16 से आगे हो गयी और फिर पहला गेम अपने नाम किया।

सिंधू दूसरे गेम में अधिक प्रतिबद्ध दिखी। उन्होंने 7-2 से बढ़त बनायी और फिर ब्रेक तक 11-5 से आगे थी। सिंधू ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-8 से बढ़त हासिल की। आखिर में उनके पास सात मैच प्वाइंट थे और उन्होंने करारा स्मैश जमाकर जीत दर्ज की।

सिंधू अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्यून और सोनिया चिया के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी। पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया। श्रीकांत पिछले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर से हट गये थे लेकिन अब लगता है कि वह फिट हो गये हैं।

दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने आठवीं वरीयता प्राप्त ली को 18-21, 27-25, 21-19 से हराया। थाईलैंड ओपन में पुरूष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को पहले दौर में 22-20, 28-26 से हराया। मिश्रित युगल में सात्विक और अश्विनी पोनप्पा ने डेनमार्क के निकलस नोर और अमेली एम को 23-21, 21-18 से मात दी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications