इस टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में बुधवार के मुकाबले में 0-2 से पीछे चल रही जापान की टीम ने अपने अगले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर भारत को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। ग्रुप तालिका में भारत फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट में हालांकि, बुधवार की शुरुआत भारत के लिए अच्छी हुई। लंदन ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने महिला एकल मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा को 21-18, 21-6 से मात देते हुए 1-0 से बढ़त बनाई। इस जीत को दोहरा करते हुए पी.वी. सिंधु ने अकाने यामागुची को दूसरे मुकाबले में 21-11, 21-18 से हराकर जीत हासिल की। लेकिन, महिला युगल मुकाबले में जापान की मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी ने भारतीय जोड़ी ज्वाला गुट्टा और सिक्की रेड्डी को 21-11, 21-8 से मात दी। इस जीत से जापान ने स्कोर 2-1 किया। विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त सायाका साटो ने भारत की रुतविका शिवानी गड्डे को 21-7, 21-14 से तीसरे एकल मुकाबले में मात दी और स्कोर 2-2 से बराबर किया। टूर्नामेंट में बुधवार को अंतिम मुकाबला भारत के लिए पलटवार साबित हुआ, जब जापान की जोड़ी शिजुका मात्सुओ और मामी नैतो ने अश्विनी पोनप्पा और सिधु की भारतीय जोड़ी को युगल मुकाबले में 15-21, 21-19, 21-16 से हरा दिया। --आईएएनएस