उबर कप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में आज भारत ने थाईलैंड को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। थाईलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ 1-0 से पिछड़ते हुए भारत ने शानदार वापसी की और मुकाबले को 3-1 से जीत लिया। पहले गेम में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर 2 रत्चानोक इन्तनोन ने भारत की नंबर 1 महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल को 21-12, 21-19 को हराया। इस हार के बाद भारत को झटका लगा लेकिन अगले गेम में पीवी सिन्धु ने बुसनन ओंगबमरंगफन को 21-18, 21-7 से हराकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सुपजिराकुल और सापिश्री की जोड़ी को 21-19, 21-12 से हरा दिया। भारत ने 2-1 की बढ़त ले ली थी। फिर महिला सिंगल्स में सभी को चौंकाते हुए वर्ल्ड नंबर 113 रुत्विका शिवानी ने वर्ल्ड नंबर 25 नित्चाओं जिंदपोल को 21-18, 21-16 से हरा दिया और भारत ने ये मुकाबला 3-1 से जीत लिया। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होने की सम्भावना है। हालाँकि इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक पक्का कर लिया है।