उबर कप: थाईलैंड को हराकर भारतीय महिलाएं सेमीफाइनल में पहुंची

उबर कप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में आज भारत ने थाईलैंड को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। थाईलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ 1-0 से पिछड़ते हुए भारत ने शानदार वापसी की और मुकाबले को 3-1 से जीत लिया। पहले गेम में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर 2 रत्चानोक इन्तनोन ने भारत की नंबर 1 महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल को 21-12, 21-19 को हराया। इस हार के बाद भारत को झटका लगा लेकिन अगले गेम में पीवी सिन्धु ने बुसनन ओंगबमरंगफन को 21-18, 21-7 से हराकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सुपजिराकुल और सापिश्री की जोड़ी को 21-19, 21-12 से हरा दिया। भारत ने 2-1 की बढ़त ले ली थी। फिर महिला सिंगल्स में सभी को चौंकाते हुए वर्ल्ड नंबर 113 रुत्विका शिवानी ने वर्ल्ड नंबर 25 नित्चाओं जिंदपोल को 21-18, 21-16 से हरा दिया और भारत ने ये मुकाबला 3-1 से जीत लिया। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होने की सम्भावना है। हालाँकि इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now