बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स 2020 का आयोजन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाला था, जो अब रद्द हो गया है। विश्व संघ ने हालांकि, पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। तब माना जा रहा था कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स का आयोजन कोविड-मुक्त देश जैसे न्यूजीलैंड में जरूर होगा, लेकिन इस रद्द कर दिया गया है।
बीडब्ल्यूएफ महासचिव थॉमस लुन ने कहा, 'हम 2020 बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स का आयोजन नहीं करा पाने से काफी निराश हैं। मगर कोविड-19 स्थिति के कारण एंट्री की पाबंदी और परेशानी के चलते इस तरह का आयोजन कराना मुश्किल पड़ गया। अब हमने योजना बनाई है कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स का आयोजन जनवरी 2021 में कराएं।'
बीडब्ल्यूएफ परिषद ने 2018 में ही विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स के लिए 2021, 2022 और 2023 के मेजबान तय कर दिए थे। विश्व ईकाई ने 2024 विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स की मेजबानी न्यूजीलैंड को सौंपी थी। 2024 विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स की मेजबानी न्यूजीलैंड को मिलने पर लुन ने कहा, 'हम बैडमिंटन न्यूजीलैंड, टूर्नामेंट आयोजन, उसके साझेदार एटीड और न्यूजीलैंड सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स के लिए इतना उत्साह दिखाया और प्रतिबद्धता के साथ मंच तैयार किया। यह उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स के 2024 एडिशन की मेजबानी उन्हें सौंपी गई है।'
बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स के अनुभव से चूकेंगे कुछ शटलर
थॉमस लुन ने कहा, 'हम जानते हैं कि कुछ जूनियर खिलाड़ी 2021 में 19 साल के हो जाएंगे और दुर्भाग्यवश वो बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स अनुभव से चूक जाएंगे। हम उन्हें सिर्फ प्रोत्साहित कर सकते हैं कि वह बैडमिंटन एथलीट्स बनकर अपनी प्रतिभा का विकास करते रहे और ओपन इंटरनेशनल इवेंट्स में उतरने की शुरूआत करें।' लुन ने उम्मीद जताई कि अगले साल अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर ज्यादा निरंतर रहेगा।
बीडब्ल्यूएफ के महासचिव ने कहा, 'यह महामारी के कारण काफी कड़ा और मुश्किल साल रहा, लेकिन हम सभी आगे 2021 में निरंतर जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर और अगली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स पर ध्यान लगा रहे हैं।' बता दें कि अगले साल अक्टूबर में विश्व जूनियर चैंपियनशिप्स का आयोजन चीन में होगा।