BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को ढेरों आयटम्स मिल जाते हैं, जिसमें थ्रो करने वाले आयटम्स सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त आयटम्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें बैटल रॉयल मैच खेलते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
BGMI में 3 जबरदस्त आयटम्स जिन्हें बैटल रॉयल मैच खेलते समय इस्तेमाल करना चाहिए
1) ग्रेनेड्स
Battlegrounds Mobile India में ग्रेनेड सबसे महत्वपूर्ण आयटम माना जाता है लेकिन नए प्लेयर्स इसे मैदान पर इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। इस आयटम का उपयोग करके विरोधियों को आसानी से फिनिश कर सकते हैं। ग्रेनेड को थ्रो करते समय खिलाड़ियों का टाइमिंग सही होना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकालने में सफल हो पाएंगे। प्रो-प्लेयर्स की तरह ग्रेनेड फेंकने के लिए ट्रेनिंग मोड में जा सकते हैं।
2) मोलोटोव कॉकटेल
इस बैटल रॉयल गेम में विरोधियों को मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल करके फिनिश कर सकते हैं। इस आयटम की मदद से दुश्मनों को अच्छा खासा डैमेज दे सकते हैं। इसे भी सही जगह फेंकने के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करना होगा, क्योंकि इस आयटम की मदद से विरोधियों को कंफ्यूस कर सकते हैं, जिससे हम ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फिनिश निकाल पाएंगे और मैच जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।
3) स्मोक ग्रेनेड
BGMI की इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर स्मोक ग्रेनेड का नाम दर्ज है। इस आयटम का उपयोग अलग-अलग परिस्थितियों में करते हैं, जिसमें मैदान पर टीममेट्स को रिवाइव देना, एयरड्रॉप लूटना, प्री-स्मोक करना, दुश्मनों पर पुश करना और अन्य स्थिति शामिल हैं। यह कुछ समय के लिए सफेद धुआं कर देता है, जिससे विरोधियों को कुछ दिखाई नहीं देता है और हम बिना किसी रुकावट के चीज़ें कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में जबरदस्त आयटम्स को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)