BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) रैंक सिस्टम पर आधारित लोकप्रिय टाइटल है। इस गेम में रैंक पुश करना आसान नहीं होता है। खिलाड़ियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त तरीकों को लेकर बात करेंगे, जिनका उपयोग करके रैंक पुश कर पाएंगे।
3 जबरदस्त तरीके जिनका उपयोग करके BGMI में रैंक पुश कर सकते हें
1) शक्तिशाली गन्स का इस्तेमाल करें
BGMI में खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, कई हथियार होने की वजह से प्लेयर्स सही विकल्प को चुनने में कन्फ्यूज हो जाते हैं। आपको तेजी से रैंक पुश करना है, तो खिलाड़ियों को ताकतवर गन्स उठाना होगा। मैदान पर खिलाड़ियों को M416, Scar-L, UMP, AKM, DBS और M1014 की तरह गन्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे दुश्मनों को धराशाई कर पाएंगे और अच्छे से रैंक पॉइंट्स निकालने में कामयाब होंगे।
2) सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान केंद्रित करें
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को सेटिंग्स के ढेरों विकल्प मिल जाते हैं। इस टाइटल के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स की अहम भूमिका होती है। आपको यह सेटिंग ट्रेनिंग मोड में जाकर डिवाइस के आधार पर सेट करना चाहिए। अगर कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर्स की सेंसिटिविटी कॉपी करते हैं, तो आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर समझदारी से सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदलनी होंगी, जिससे वो अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और तेजी से रैंक बढ़ा पाएंगे।
3) सुरक्षित जगहों पर लैंड करें
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ज्यादातर खिलाड़ियों के द्वारा Erangel मैप में रैंक पुश की जाती है। इस मैप में कई जगहों के विकल्प देखने को मिल जाते हैं। अगर नए प्लेयर्स हॉट ड्रॉप्स पर लैंड करते हैं, तो रैंक में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस वजह से खिलाड़ियों को सुरक्षित जगहों पर लैंड करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा सर्वाइवल टाइम बढ़ा पाएंगे और रैंक पुश करने में काफी फायदा होगा।