BGMI की 3 बेहतरीन गन स्किन्स जिसके बारे में खिलाड़ियों को जानना चाहिए

Battlegrounds Mobile India की 3 बेहतरीन गन स्किन्स
Battlegrounds Mobile India की 3 बेहतरीन गन स्किन्स

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर अनोखे एनिमेशन वाली गन स्किन्स को जोड़ा जाता है, जिन्हें खरीदने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ढेरों UC खर्च करते हैं। इन गन स्किन्स की किल क्रेट काफी दिलचस्प होती है, जो मैदान पर टीममेट्स और विरोधियों को प्रभावित करती है। यह गन स्किन्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी काफी सुधार लाती है। इसलिए इस आर्टिकल में 3 बेहतरीन गन स्किन्स के बारे में बतांएगे।


BGMI की 3 बेहतरीन गन स्किन्स जिसके बारे में खिलाड़ियों को जानना चाहिए

1) Glacier M416

youtube-cover

BGMI में Glacier M416 को सबसे लोकप्रिय गन स्किन माना जाता है। इस गन स्किन को कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स के द्वारा ढेरों UC खर्च करने पर प्राप्त किया जाता है। अगर खिलाड़ियों का लक अच्छा रहता है, तो यह स्किन जल्द मिल जाएगी, नहीं तो ढेरों UC खर्च करने के बाद भी नहीं मिलती है। इस गन का इफ़ेक्ट काफी अनोखा रहता है, जो विरोधियों को कन्फ्यूज कर देगा और आप उन्हें आसानी से फिनिश कर पाएंगे।


2) Ryomen Sukuna Groza

youtube-cover

BGMI में Ryomen Sukuna सबसे प्रभावित करने वाली गन स्किन मानी जाती है। डेवलपर्स के द्वारा इस गन स्किन को Jujutsu Discovery इवेंट में शामिल किया गया था। इस गन स्किन का फाइनल फॉर्म रेड कलर का है जो खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है।


3) Glided Jade Dragon DP 28

youtube-cover

BGMI में इस लिस्ट की अंतिम Glided Jade Dragon DP-28 गन स्किन है, जिसे मैदान पर लॉन्ग रेंज में इस्तेमाल करके विरोधियों को फिनिश कर सकते हैं। इस गन स्किन को डेवलपर्स के द्वारा Lucky स्पिन में प्रदान किया था। इसमें खिलाड़ियों को पर्पल, ग्रीन और स्काई कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जो खिलाड़ियों को प्रभावित करता है।

(नोट: इस आर्टिकल में बेहतरीन गन स्किन्स को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now