BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को कई लोग पसंद करते हैं। इसका बैटल रॉयल मोड काफी ज्यादा खेला और पसंद किया जाता है। इस मोड में हर कोई जीत दर्ज करना चाहता है लेकिन यह काम आसान नहीं है। नए खिलाड़ियों को काफी ज्यादा दिक्कतें आती हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि नए खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर्स कैसे हासिल कर सकते है।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में 3 तरीके जिनसे ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर्स हासिल कर सकते हैं
1- एयरड्रॉप से हमेशा दूर रहें
नए खिलाड़ी अच्छी लूट की तलाश में एयरड्रॉप के करीब चले जाते हैं। यहां कई बार स्किल वाले खिलाड़ी आते हैं और आपको नॉक करके पूरी लूट पा सकते हैं। कई बार खिलाड़ी एयरड्रॉप के करीब कैम्प करते हैं और इसी के चलते आपको ड्रॉप के करीब जाने की गलती नहीं करनी चाहिए। नए खिलाड़ियों को इससे दूर रहने में ही फायदा मिलेगा।
2) लूट में ग्रेनेड्स समेत अन्य आयटम्स भी रखें
BGMI में फ्रैग ग्रेनेड्स और स्मोक ग्रेनेड्स का उपयोग करने से आपको फायदा हो सकता है। आपको गेम में अंत तक सर्वाइव करने और जीत निकालने के लिए गन्स के अलावा ग्रेनेड्स का भी उपयोग करना चाहिए। यह लूट काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है।
3) बेवजह फाइट्स का हिस्सा नहीं बनें
BGMI में आपको कोशिश करनी है कि फाइट्स के दौरान ज्यादा फाइट्स का हिस्सा नहीं बनें। कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब आप फाइट्स से खुद को बचा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद आप उनमें हिस्सा ले लेते हैं। यह गलती करने से बचें। इससे बहुत हद तक आपको फायदा होगा। सर्वाइव करना ज्यादा मैच जीतने के लिए बहुत ज्यादा अच्छी चीज़ रह सकती है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)