BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्किल्स का अहम किरदार रहता है। अगर आप कुछ चीज़ों के मामले में ध्यान देते हैं, तो भी बहुत हद तक फायदा होता है। सोलो मैचों को बहुत पसंद किया जाता है लेकिन इसमें जीत दर्ज करना बहुत मुश्किल रहता है। कुछ तरीकों से आप बहुत ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरह से सोलो मैचों में ज्यादा मैच जीत सकते हैं।
BGMI में 3 तरीके जिनसे सोलो मैचों में जीत दर्ज की जा सकती है
1) लूट सोच-समझकर करें
सोलो मैचों में लूट का काफी अहम किरदार रहता है। आपको एक संतुलित लूट रखनी होगी। इस मोड में कैम्पिंग काफी ज्यादा होती है। इसी के चलते मोलोटोव और ग्रेनेड्स ज्यादा रखें। लॉन्ग रेंज की भी एक गन रखें क्योंकि खुले ग्राउंड में यह काम आ सकती है। बुलेट्स सीमित मात्रा में रखें और बैकपैक भी अच्छी क्वालिटी का रखने का प्रयास करें।
2) साउंड पर ध्यान दें
साउंड का सोलो मैचों में काफी अहम किरदार रहता है। आपके पास गलती करने का कोई चांस नहीं रहता है और रिस्क भी कम लेना पड़ता है। इसी के चलते आपको हेडफोन्स का उपयोग करना चाहिए। इससे आप गनशॉट्स और फुटस्टेप्स का पता लगा सकते हैं। साथ ही गाड़ियों के साउंड और बुलेट्स की आवाज का भी पता चल जाता है।
3) गन चलाने का अभ्यास करें
BGMI में सोलो मैचों में फाइट्स के दौरान गन के उपयोग पर जरूर ध्यान दें। आपको शूटिंग स्किल्स को बेहतर करना होगा। इसके लिए सही हथियारों और उनके लिए अटैचमेंट्स का होना बहुत ज्यादा जरुरी है। इससे ही फाइट्स जीत पाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में BGMI में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)