Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) की वापसी को लेकर भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के फैंस बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। इस बैटल रॉयल गेम को खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। आपको बता दें, ग्लोबल वर्जन के डेवलपर्स गरेना हैं। वहीं, FFI को भी गरेना की कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है। इस वजह से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि गेम लॉन्च होने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारतीय वर्जन के रिलीज के साथ डेवलपर्स को कौन सी गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
Free Fire India की वापसी पर 3 गलतियां जो डेवलपर्स को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए
1) ग्लीच और बग्स
Free Fire MAX गेम को खेलते समय खिलाड़ियों को कई प्रकार के ग्लीच और बग्स देखने को मिलते हैं। इस वजह से प्लेयर्स बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं और चलते गेम से बाहर निकल जाते हैं। प्लेयर्स को गेम के अंदर कंटेनर, ग्लू वॉल और पानी में ग्लीच देखने को मिलते हैं। इस वजह से FFI में डेवलपर्स को ग्लीच और बग्स को लेकर अच्छे से काम करना चाहिए।
2) लॉगिन समस्या
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को हर अपडेट के बाद में लॉगिन समस्या देखने को मिलती है। इस परेशानी का सामना लगभग सभी प्लेयर्स ने किया होगा। प्लेयर्स DNS और नेटवर्क को बदलते हैं, लेकिन कई बार इसका समाधान नहीं होता है। इस वजह से FFI की वापसी पर डेवलपर्स को लॉगिन समस्या को पूरी तरह सही करना होगा।
3) डाउनलोड एरर
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को "Download Failed Retry" का एरर दिखाई देता है। इस समस्या को लेकर प्लेयर्स गेम को डिलीट कर देते हैं और फिर से इंस्टॉल करते हैं। इसके अलावा कैशे डाटा को भी क्लियर करते हैं। उसके बाद भी समस्या का हल नहीं होता है। इस वजह से भारत के मुख्य वर्जन Free Fire India में डेवलपर्स ने पूरी तरह डाउनलोड एरर को सही करना चाहिए।