BGMI के 3 प्रसिद्ध प्लेयर्स जिन्होंने E-Sports में कोहराम मचाया हुआ है

Jonathan Gaming ने E-Sports में तगड़ा प्रदर्शन किया है
Jonathan Gaming ने E-Sports में तगड़ा प्रदर्शन किया है

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) खेलने वाले ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स भारत में मिल जाएंगे। यह गेमिंग कम्युनिटी में उनकी अनोखी स्किल्स की वजह से जाने जाते हैं। भारत में लगाकर E-Sports के टूर्नामेंट्स देखने को मिलते हैं, जिसमें चुनिंदा खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 प्रसिद्ध प्लेयर्स को लेकर बात करेंगे, जिन्होंने E-Sports में कोहराम मचाया हुआ है।


BGMI के 3 प्रसिद्ध प्लेयर्स जिन्होंने E-Sports में कोहराम मचाया हुआ है

3) Scout

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India के प्रसिद्ध प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Scout का नाम आता है। उन्होंने शुरुआत से ही गेमिंग में अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है। E-Sports के मुश्किल टूर्नामेंट्स में तन्मय सिंह उर्फ Scout ने बेहतरीन क्लच करके खुद की स्किल्स को साबित किया है। हाल ही में उनकी टीम ने WWCD टूर्नामेंट में तगड़ा प्रदर्शन करके कुल 21 फिनिश निकाले थे। उनके यूट्यूब चैनल पर 4.88 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं और वो लाइव स्ट्रीम के साथ हाइलाइट्स वीडियोस अपलोड करते हैं।


2) Goblin

youtube-cover

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर Goblin का नाम आता है। वो काफी समय से E-Sports टूर्नामेंट्स में मौजूद विरोधी टीमों के सामने डोमिनेट कर रहे हैं। Goblin टूर्नामेंट के बाद काफी सुर्खियों में रहते हैं, क्योंकि BGMI के टूर्नामेंट में Jonathan vs Goblin देखना काफी दिलचस्प होता है। उन्होंने BMPS के फाइनल में तगड़ा प्रदर्शन करते हुए स्किल्स को दिखाया है। उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 440K मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं।


1) Jonathan Gaming

youtube-cover

BGMI के प्रसिद्ध खिलाड़ियों की लिस्ट में Jonathan Gaming का नाम पहले नंबर पर मौजूद है। उन्होंने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों को जीता है। E-Sports के टूर्नामेंट्स में उनका आक्रामक प्रदर्शन खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है। आपको बता दें कि BMPS टूर्नामेंट में उन्होंने 8 फिनिश निकाले थे लेकिन वो क्वालीफाई करने में असफल रहे थे। उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5.59 मिलियन सब्सक्राइबर्स देखने को मिलते हैं और 425 वीडियोस अपलोड किए हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में BGMI के प्रसिद्ध प्लेयर्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now