BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों के द्वारा ज्यादातर स्क्वाड के साथ मैच खेले जाते हैं। ऐसे में 1v4 क्लच करने की परिस्थिति बनती है, तो प्लेयर्स घबरा जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त गन्स को लेकर बात करेंगे, जिनका उपयोग करके 1v4 क्लच कर सकते हैं।
3 जबरदस्त गन्स जिनका उपयोग करके BGMI में 1v4 क्लच कर सकते हैं
1) MG3 Machine Gun
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में MG3 गन का नाम पहले नंबर पर मौजूद है। इसका रेट ऑफ फायर और डैमेज देने की क्षमता तगड़ी मानी जाती है। 1v4 परिस्थितयों में खिलाड़ियों को MG3 को अहम प्राथमिकता देनी होगी, जिसकी मदद से स्क्वाड को खत्म कर सकते हैं। यह गन क्लोज और मिड रेंज के लिए फायदेमंद मानी जाती है, जिसमें 3x, 4x और 6x स्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गन खिलाड़ियों को एयरड्रॉप में मिलेगी, जिसे चालाकी से उठाना होगा।
2) Groza
इस बैटल रॉयल गेम की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विरोधियों को खतरनाक डैमेज देने वाली Groza गन का नाम दर्ज है। यह गन भी खिलाड़ियों को एयरड्रॉप में मिलती है, जिसे चतुराई से उठाना होगा। मैदान पर 1v4 क्लच करने की परिस्थिति में Groza गन का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से विरोधियों को एक के बाद एक फिनिश कर सकते हैं। लॉन्ग रेंज में इस गन का रिकोईल कंट्रोल करना मुश्किल होता है।
3) AKM
BGMI में 1v4 क्लच करने की परिस्थितयों में अंतिम नंबर पर AKM का नाम दर्ज है। इसका उपयोग करके विरोधियों को तगड़ा डैमेज दे सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकालने में कामयाब हो सकते हैं। यह गन खिलाड़ियों को मैदान पर आसानी से मिल जाएगी, जिसे क्लोज और मिड रेंज में इस्तेमाल कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में 1v4 क्लच करने को लेकर लेखक ने अपनी राय पर गन्स की जानकारी दी है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है।)