BGMI में 3 गलतियां जो खिलाड़ियों को रैंक मोड में नहीं करनी चाहिए

BGMI में रैंक मोड (Image via Sportskeeda)
BGMI में रैंक मोड (Image via Sportskeeda)

BGMI में हर कोई अपनी रैंक बढ़ाना चाहता है। हालांकि, इस चीज़ बिल्कुल आसान नहीं है क्योंकि इस गेम में काफी प्रतियोगिता है। हर कोई बेहतर प्रदर्शन करके रैंक बढ़ाना चाहता है। कई लोग इसके लिए खूब मेहनत करते हैं और बहुत समय देते हैं। हालांकि, रैंक मोड में कई बार खिलाड़ी चोटी गलती कर देते हैं।

अगर रैंक बढ़ानी है, तो फिर इन गलतियों से खुद को बचाना पड़ेगा। इससे चिकन डिनर्स और ज्यादा किल्स निकालने में बहुत मदद होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो प्लेयर्स को रैंक मोड में बेहतर प्रदर्शन करके के लिए नहीं करनी चाहिए।


BGMI में 3 गलतियां जो खिलाड़ियों को रैंक मोड में नहीं करनी चाहिए

3) तालमेल सही रखें

youtube-cover

BGMI में अगर अच्छा तालमेल रहेगा, तो फिर आपको दिक्कतें नहीं आएंगी। आपको हमेशा ही दुशमों को धराशाई करने के लिए दोस्तों के साथ प्लान बनाना चाहिए। यह चीज रैंक मोड में बेहतर प्रदर्शन करने में काफी मदद करती है।


2) खुली जगहों में रश नहीं करें

youtube-cover

अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है, और अंत तक सर्वाइव करना है, तो फिर खुली जगहों में रश नहीं करना चाहिए। यह एक बड़ी गलती हो सकती है। आपको हमेशा ही TPP का फायदा उठान चाहिए और छुपे हुए प्लेयर्स को निशाना बनाना चाहिए। यह एक अच्छा विकल्प रहेगा।


1) रैंक मैचों में हिस्सा लेने से पहले TDM या रैंक मैच खेलें

youtube-cover

अगर आपको रैंक मोड में बेहतर प्रदर्शन करना है, तो इसके पहले हाथों को सेट करना बहुत ही जरूरी चीज है। इसके लिए आप एक या दो TDM मैच खेल सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेनिंग मोड में भी हाथ आजमा सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने खेलने के तरीके को लेकर अपनी राय दी है। सभी का तरीका थोड़ा अलग रह सकता है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment