3 तरीके जिनसे BGMI के Erangel मैप में ज्यादा मैच जीत सकते हैं

Battlegrounds Mobile India (Image Via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image Via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में ढेरों तरह के मैप्स मौजूद हैं। स्क्वाड मैचों में ज्यादातर लोग Erangel में खेलना पसंद करते हैं। कई लोगों को इस मोड में ज्यादा मैच जीतने होते हैं लेकिन वो इस मामले में सफल नहीं होते हैं। इसका बड़ा कारण तगड़ी प्रतियोगिता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप स्क्वाड मैचों में ज्यादा मैच किस तरह से जीत सकते हैं।


3 तरीके जिनसे BGMI के Erangel मैप में ज्यादा मैच जीत सकते हैं

1) लैंडिंग का रूट सही करें

youtube-cover

आपको कोशिश करनी है कि ऐसी जगह पर लैंड करें, जहां अच्छी लूट मिल जाए लेकिन ज्यादा खिलाड़ी नहीं आए। इस चीज़ के लिए School और Rozhok जैसी जगह अच्छा विकल्प रह सकती है। यहां कुछ ही खिलाड़ी आते हैं। आपको शुरुआत में लूट करने पर ध्यान देना है और इसके बाद आपके लिए चीज़ें आसान हो जाएंगी। आपको शुरुआती कुछ मिनट्स अच्छे से निकालने होंगे।


2) साथियों से बातचीत करते रहें और तालमेल बनाएं

youtube-cover

स्क्वाड मैचों में सफलता हासिल करने के लिए आपको हमेशा ही दोस्तों के साथ तालमेल बनाकर रखना है। रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलने के बजाय एक ही टीम के साथ खेलें। आप वॉइस चैट शुरू रख सकते हैं और लगातार एक-दूसरे से बातचीत करते हुए मदद कर सकते हैं। अगर साथी की हेल्थ कम है, तो फिर उसकी मदद करें।


3) सही फैसले लें

youtube-cover

BGMI में मैच के दौरान सही फैसले लेने की क्षमता आपकी जीत या हार का कारण बन सकती है। शुरुआत में अच्छी जगह लैंड करना और क्या लूट लेना, यह भी इसी का हिस्सा है। ज़ोन में रोटेशन और किस जगह पर होल्ड करना है, उसका फैसला भी समय पर लेना होता है। इसके अलावा फाइट्स में कब घुसना है और कब खुद को रोकना है, यह भी अहम सवाल है। यह फैसला लेने की क्षमता सही होनी चाहिए।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद BGMI में खेलने के तरीके को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now