BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को खास तौर पर सिर्फ भारत के लिए बनाया गया है। Krafton inc. के डेवलपर्स खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फीचर्स प्रदान करते हैं। इसमें प्लेयर्स के द्वारा टीमडेथमैच (TDM) मोड सबसे ज्यादा खेला जाता है, क्योंकि इसमें दो रेड और ब्लू टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें 4-4 प्लेयर्स उपस्थित होते हैं। पहले 40 दुश्मन को एलिमिनेट करने वाले टीम मैच में जीत दर्ज करती है और सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले प्लेयर्स को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) का टैग मिलता है।
आपको बता दें, TDM मोड में सबसे महत्वपूर्ण किरदार लोडआउट्स का होता है। इसमें खिलाड़ियों को समझदारी के साथ चार गन्स का चयन करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम लोडआउट्स को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।
BGMI में टीमडेथमैच (TeamDeathMatch) के लिए 4 बेहतरीन लोडआउट्स
1) असॉल्ट राइफल लोडआउट
BGMI में असॉल्ट राइफल का लोडआउट सबसे फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इस लोडआउट में लॉन्ग रेंज के लिए गन्स का चयन करना पड़ता है। इसमें प्लेयर्स सभी AR गन्स का चयन करें। प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करने के लिए M416, SCAR-L, AKM और Groza जैसी ताकतवर गन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) SMG लोडआउट
BGMI में खिलाड़ियों के द्वारा AR और SMG गन्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह गन्स लॉन्ग रेंज में दुश्मनों को बहुत ज्यादा डैमेज देने में सक्षम है। प्लेयर्स SMG लोडआउट में UZI, UMP45 और PP-19 Bizon जैसी गन्स का इस्तेमाल करें।
3) स्नाइपर राइफल लोडआउट
BGMI में प्लेयर्स रूम कार्ड की मदद से स्किल्स का प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर वह दोस्तों के साथ 1v1 स्नाइपर खेलना चाहते हैं, तो उस अवस्था में प्लेयर्स को तीसरे लोडआउट में M24 और Kar98 जैसी गन्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
4) शॉटगन लोडआउट
BGMI में शॉटगन को सबसे शक्तिशाली वेपन माना जाता है। यह क्लोज रेंज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है। आखिरी लोडआउट में प्लेयर्स DBS, S12K और M1014 का उपयोग कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने लोडआउट्स को लेकर अपनी राय दी है।)