BGMI (Battlegrounds Mobile India) की भारत में वापसी देखने को मिल गई है। इस गेम की वापसी पर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। हर कोई अब पहले की तरह खेलना चाहता है। कई लोग शॉटगन्स का उपयोग करके ज्यादा किल्स जरूर निकालने की कोशिश करेंगे। कुछ तरीकों से आप इस गन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
BGMI में 4 तरीके जिनसे शॉटगन द्वारा ज्यादा किल्स किए जा सकते हैं
1) मूव करके शूट करें
शॉटगन को अगर आप एक जगह खड़े होकर शूट करेंगे, तो विरोधी आपको आसानी से किल्स कर देंगे। इसलिए हमेशा मूव करके शूट करें और निशाना विरोधी पर ही रखें।
2) बुलेट्स काउंट करें
शॉटगन में बुलेट्स की संख्या बहुत कम रहती है। ऐसे में प्लेयर्स को हमेशा ही गन को लोड करके रखना चाहिए। साथ ही गन के लिए मिलने वाली गोलियों की संख्या भी ज्यादा रखें।
3) अगला किल प्लान करें
अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है, तो फिर मूवमेंट करते हुए ही आने वाले विरोधी को किल करने की प्लानिंग करनी होगी। वो भी आपके ऊपर हमला करेगा। ऐसे में आपको खुद को बचाते हुए हमला करने के बारे में सोचना पड़ेगा।
4) सिर पर निशाना लगाना चाहिए
अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है, तो फिर सिर पर निशाना लगाने पर ध्यान दें। अगर आप सिर पर शॉटगन से हमला करेंगे, तो जल्द ही विरोधी किल कर पाएंगे। शॉटगन का डैमेज बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आप हेड पर निशाना लगाएंगे, तो जल्द ही विरोधियों को ढेर कर पाएंगे। इस तरीके से बहुत फायदा मिलेगा।
(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का तरीका अलग रह सकता है।)