BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में अलग-अलग तरह की गन स्किन्स मौजूद हैं। असॉल्ट राइफल्स को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा जाता है। हर कोई अलग-अलग गन्स का इस्तेमाल करना पसंद करता है। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि असॉल्ट राइफल्स का इस्तेमाल करना खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद रहेगा।
5 कारण क्यों BGMI में खिलाड़ियों को असॉल्ट राइफल्स का इस्तेमाल करना चाहिए
1) कम रिकोईल
असॉल्ट राइफल्स जैसे M416 और Beryl M762 का रिकोईल कम है और इसकी मदद से आप ज्यादा किल्स निकाल सकते हैं। असॉल्ट राइफल्स की मूवमेंट स्पीड अच्छी होती है और ऐसे में सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स के साथ इसे मैनेज किया जा सकता है।
2) ज्यादा डैमेज दिया जा सकता है
असॉल्ट राइफल्स का डैमेज ज्यादा रहता है और ऐसे में आप शॉटगन्स और स्नाइपर्स की तरह इन्हें ज्यादा उपयोगी मान सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आपको बहुत हद तक स्कोप और अटैचमेंट लगाने में फायदा होता है।
3) फायर रेट ज्यादा होता है
गन्स के चुनाव के दौरान फायर रेट को ज्यादा रखने से भी फायदा होता है। इस तरह की गन्स का औसतन फायर रेट 11 है और क्लोज रेंज में बहुत हद तक फायदा होता है।
4) अलग-अलग तरह से इस्तेमाल की जा सकती है
BGMI में असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल आप अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं। इसे क्लोज रेंज फाइट्स में उपयोग करने के साथ ही लॉन्ग रेंज और मिड रेंज के लिए भी साथ रखा जा सकता है।
5) मैगज़ीन की क्षमता
BGMI में असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण मैगज़ीन की क्षमता है। इन गन में 30 गोलियां रहती हैं, जिन्हें एक्सटेंडेड मैग लगाकर 40 तक किया जा सकता है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद गन्स को उपयोग करने के विकल्प को लेकर अलग रह सकती हैं।)