BGMI में 4 गन्स जिनका प्लेयर्स को Nusa मैप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

Nusa मैप BGMI (Image via Krafton)
Nusa मैप BGMI (Image via Krafton)

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की वापसी देखने को मिल गई है। इस गेम में नए Nusa मैप ने सभी का ध्यान खींचा है। इस मैप की थोड़े समय पहले ही भारतीय सर्वर पर एंट्री हुई है और ऐसे में प्लेयर्स के पास ज्यादा जानकारी नहीं रहती है। इसी वजह से प्लेयर्स को गन्स को लेकर जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम 4 गन्स के बारे में बात करेंगे, जो प्लेयर्स को Nusa मैप में इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।


BGMI में 4 गन्स जिनका प्लेयर्स को Nusa मैप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

1) M16A4

M16A4 में मोड की कमी है (Image via Krafton)
M16A4 में मोड की कमी है (Image via Krafton)

आपको बता दें कि इस गन का डैमेज काफी कम है। साथ ही यह गन सिर्फ बर्स्ट और सिंगल मोड पर चलती है। ऐसे में आपको उतना ज्यादा फायदा देखने को नहीं मिलेगा। नए मैप मे ऑटो गुण ज्यादा कारगर रहेंगी।


2) Win94

WIN94 अच्छा विकल्प नहीं है (Image via Keafton)
WIN94 अच्छा विकल्प नहीं है (Image via Keafton)

WIN94 को गेम की सबसे खराब गन कहना गलत नहीं होगा। इसका डैमेज और रेंज दोनों कम है। इस गन से किसी भी तरह से आपको Nusa मैप में फायदा नहीं होने वाला है।


3) VSS

VSS का उपयोग करने से फायदा नहीं होगा (Image via Krafton)
VSS का उपयोग करने से फायदा नहीं होगा (Image via Krafton)

VSS को पहले बहुत उपयोग किया जाता था लेकिन नए Nusa मैप के लिए यह अच्छा विकल्प नहीं है। इसका बेस डैमेज 41 का है और एक स्नाइपर के हिसाब से बहुत कम है।


4) MP5K

MP5K का डैमेज कम है (Image via Krafton)
MP5K का डैमेज कम है (Image via Krafton)

इस गन को उतना उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि SMG की लिस्ट में मौजूद गन्स में इसका डैमेज सबसे कम है। ऐसे में साफ तौर पर प्लेयर्स दूसरी SMG का उपयोग करना पसंद करेंगे।

(नोट: इस आर्टिकल में गन्स के विकल्प को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now