AIRDROPS : BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जो खिलाड़ियों को ताकतवर रिवार्ड्स प्रदान करता है। इस टाइटल में ग्राउंड पर खिलाड़ियों को एयरड्रॉप मिलता है। इस ड्रॉप में खिलाड़ियों को ताकतवर चीजें मिलती है। गेमर्स ग्राउंड पर एयरड्रॉप से अनोखी चीजों को कलेक्ट करके फायदा उठा सकते हैं। क्लासिक मैच में अद्भुद प्रदर्शन करने के लिए एयरड्रॉप में मौजूद खास रिवार्ड्स को पीक कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में एयरड्रॉप की बेहतरीन चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
BGMI : एयरड्रॉप में मिलने वाले 3 बेहतरीन रिवार्ड्स
3) Mk14 EBR
BGMI में खिलाड़ियों को एयरड्रॉप में MK14 असॉल्ट राइफल मिलती है जिसे ऑटो और सिंगल मोड पर यूज कर सकते हैं। ये ग्राउंड पर लॉन्ग, मिड, क्लोज रेंज में इस्तेमाल कर सकते हैं। गेमर्स ऑटो और सिंगल दोनों विकल्प में से किसी का भी प्रिफर कर सकते हैं। ये दुश्मन को काफी ज्यादा डैमेज देती है।
2) लेवल 3 आर्मर्स
Battlegrounds Mobile India में सर्वाइव करने के लिए खिलाड़ियों को खुद का प्रोटेक्शन करता पड़ता है। पात्र का प्रोटेक्शन करने के लिए इन-गेम हेलमेट और वेस्ट मिलता है। इसमें तीन प्रकार के लेवल होते हैं। लेवल 1, 2 और 3 लेवल सबसे ताकतवर होता है। गेमर्स एयरड्रॉप से लेवल 3 का हेलमेट और वेस्ट पीक कर सकते हैं। अगर गेमर्स लेवल 3 का वेस्ट और हेलमेट लेकर पुश करते हैं तो दुश्मन के कील होने के बेहद ज्यादा मोके होते हैं। इस वजह से गेमर्स लेवल 3 के सामान को अर्जित करें।
1) AWM (Arctic Warfare Magnum)
BGMI में ग्राउंड पर लॉन्ग रेंज में खिलाड़ियों के द्वारा स्नाइपर का उपयोग किया जाता है। आपको बता दें, इन-गेम तीन प्रकार की स्नाइपर मिल जाती है। जैसे Kar98, M24 और AWM आदि। ग्राउंड पर एयरड्रॉप से सबसे ताकतवर स्नाइपर AWM मिलती है। ये काफी रेयर मोके पर मिलती है। इस स्नाइपर से प्लेयर्स लेवल 3 के वेस्ट को आसानी से तोड़ सकते हैं और दुश्मन को नॉक-फिनिश कर सकते हैं।