BGMI में एरीना मोड के अंदर धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए 3 शक्तिशाली गन्स के विकल्प

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं, जिसमें असॉल्ट राइफल, शॉटगन, स्नाइपर और SMG गन्स शामिल हैं। आपको बता दें कि खिलाड़ियों के द्वारा एरीना मोड सबसे ज्यादा खेला जाता है और इस मोड में खिलाड़ियों को ताकतवर गन्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, तब जाकर अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India में एरिना मोड के अंदर धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए 3 शक्तिशाली गन्स को लेकर बात करेंगे।


BGMI में एरीना मोड के अंदर धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए 3 शक्तिशाली गन्स के विकल्प

1) DBS (शॉटगन)

youtube-cover

BGMI में एरीना मोड के अंदर धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को DBS शॉटगन का इस्तेमाल करना चाहिए। वर्तमान में टूर्नामेंट और क्लोज रेंज में DBS को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। इसका उपयोग करके क्लोज रेंज में आसानी से 1v4 क्लच कर सकते हैं। अगर शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर एम का अभ्यास करना होगा। उसके बाद एरीना मोड में विरोधियों को आसानी से फिनिश कर पाएंगे


2) M416 (असॉल्ट राइफल)

youtube-cover

BGMI में खिलाड़ियों को असॉल्ट राइफल्स के विकल्प मिल जाते हैं लेकिन एरीना मोड में सबसे ज्यादा M416 गन का इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग करके आसानी से विरोधियों को लॉन्ग रेंज में डैमेज दे सकते हैं। नए प्लेयर्स भी M416 का इस्तेमाल करके अच्छे से रिकॉइल को कंट्रोल कर सकते हैं और एरीना मोड में ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकाल सकते हैं।


3) AKM (असॉल्ट राइफल)

youtube-cover

BGMI में खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए AKM गन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसका उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा फिनिश निकालने में सफल हो पाएंगे। हालांकि, AKM को क्लोज रेंज की सबसे ताकतवर गन मानते हैं, क्योंकि इस गन के संपर्क में आने वाले दुश्मन आसानी से नॉक और फिनिश हो जाते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में एरीना मोड में धमाकेदार प्रदर्शन करने को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है।)

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now