BGMI में A4 रॉयल पास: जानिए कीमत, मुख्य रिवॉर्ड्स और खरीदने का तरीका

Battlegrounds Mobile India में नए रॉयल पास की हुई एंट्री
Battlegrounds Mobile India में नए रॉयल पास की हुई एंट्री

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में रॉयल पास को खरीदकर महंगे और कास्मेटिक रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में रॉयल पास A4 की एंट्री हुई है। इसलिए इस आर्टिकल में हम A4 रॉयल पास की कीमत, मुख्य रिवॉर्ड्स और खरीदने का तरीका बताने वाले हैं।


BGMI में A4 रॉयल पास: जानिए कीमत, मुख्य रिवॉर्ड्स और खरीदने का तरीका

DBS गन स्किन (Image via Krafton)
DBS गन स्किन (Image via Krafton)

BGMI में A4 रॉयल पास Snowfall Supreme थीम पर आधारित है। यह गेम के अंदर 15 जनवरी 2024 को जोड़ा गया था और यह 4 मार्च 2024 तक चलेगा। रॉयल पास को दो भागों में बांटा गया हैं, जिसमें 1-50 रैंक और 51-100 रैंक शामिल हैं। यहां पर दोनों की जानकारी दी गई है:

एलीट पास

  • संपूर्ण वर्जन: 720 UC
  • महीने का वर्जन: 360 UC

एलीट प्लस प्लस

  • संपूर्ण वर्जन: 1920 UC
  • महीने का वर्जन: 960 UC

BGMI में A4 रॉयल पास में मौजूद रिवॉर्ड्स पर एक नजर

A4 रॉयल पास (Image via Krafton)
A4 रॉयल पास (Image via Krafton)

यहां पर BGMI के A4 रॉयल पास के रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है:

  • रैंक 1: Gutsy Lass सेट
  • रैंक 10: Droopy Ears - Skorpion स्किन
  • रैंक 15: Panthera Prime Plane और Surprise! इमोट (रॉयल पास टैब में मुफ्त मिलेगा)
  • रैंक 20: Neuro Dynamo हेलमेट
  • रैंक 25: Candle Alert पैराशूट (रॉयल पास टैब में मुफ्त मिलेगा)
  • रैंक 30: Origami Drake - MP5K और Cryptic Hunter इमोट
  • रैंक 40: Cryptic Hunter सेट और कवर
  • रैंक 50: Panthera Prime - DBS स्किन
  • रैंक 55: Jetstream Shark - QBU और Overcoming Odds इमोट (रॉयल पास टैब में मुफ्त मिलेगा)
  • रैंक 60: Panthera Prime बैकपैक
  • रैंक 65: Panthera Prime Ornament और A4 अवतार
  • रैंक 70: Icy Reindeer औरBiowave Trekker सेट (रॉयल पास टैब में मुफ्त मिलेगा)
  • रैंक 75: Panthera Prime Sidecar मोटरसाइकिल
  • रैंक 80: Panthera Prime Stun ग्रेनेड, Panthera इमोट और Biowave Trekker - Thompson SMG (रॉयल पास टैब में मुफ्त मिलेगा)
  • रैंक 90: Frosty Evil - M249 स्किन
  • रैंक 100: Panthera Prime सेट

BGMI में रॉयल पास कैसे खरीदें?

youtube-cover

स्टेप 1: स्मार्टफोन में BGMI गेम को लॉगिन करना होगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में दायीं ओर सबसे ऊपर RP वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: A4 रॉयल पास का पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा। अपग्रेड पास वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को दो प्रकार के रॉयल पास देखने को मिल जाएंगे, जिसमें एलीट पास और एलीट प्लस पास शामिल हैं। अपनी पसंद से रॉयल पास का चयन करके पेमेंट करें और प्रीमियम रिवॉर्ड्स का आनंद लें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now