BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें सेटिंग्स, ग्राफिक्स, आयटम्स और अन्य चीजें शामिल हैं। अगर मैदान पर विरोधियों के सामने जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। इंटरनेट पर खिलाड़ियों को ढेरों सेटिंग्स के विकल्प मिल जाते हैं लेकिन खिलाड़ियों को डिवाइस के आधार पर सेटिंग्स लगाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर नजर डालने वाले हैं।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग्स
BGMI में इंटरनेट पर खिलाड़ियों को ढेरों सलाह मिल जाती हैं लेकिन वो सेटिंग्स सस्ते डिवाइस पर महंगे डिवाइस पर आधारित होती है। इस वजह से प्लेयर्स इंटरनेट पर सटीकता से डैमेज देने वाली सेंसिटिविटी सेटिंग्स की तलाश में रहते हैं। यहां पर खिलाड़ियों को जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग्स की जानकारी दी गई है, जिसे कॉपी करके सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं और ट्रेनिंग मोड में जाकर एडजस्ट कर सकते हैं।
कैमरा सेंसिटिविटी सेटिंग्स
- नो स्कोप : 130-140%
- रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 65-70%
- 2x स्कोप: 33-45%
- 3x स्कोप: 24-32%
- 4x ACOG स्कोप, VSS: 23-27%
- 6x स्कोप: 15-19%
- 8x स्कोप: 10-15%
ADS सेंसिटिविटी सेटिंग्स
- नो स्कोप: 130-140%
- रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 65-70%
- 2x स्कोप: 33-45%
- 3x स्कोप: 25-32%
- 4x ACOG स्कोप, VSS: 23-27%
- 6x स्कोप: 15-19%
- 8x स्कोप: 12-15%
जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स
- TPP/FPP नो स्कोप: 300-400%
- रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 300-400%
- 2x स्कोप: 300-400%
- 3x स्कोप: 170-250%
- 4x ACOG स्कोप, VSS: 180-230%
- 6x स्कोप: 80-130%
- 8x स्कोप: 70-110%
ADS जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स
- TPP/FPP नो स्कोप: 300-400%
- रेड डॉट, होलोग्राफिक, ऐम असिस्ट: 300-400%
- 2x स्कोप: 250-350%
- 3x स्कोप: 180-240%
- 4x ACOG स्कोप, VSS: 190-250%
- 6x स्कोप: 80-120%
- 8x स्कोप: 50-100%
BGMI सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?
स्टेप 1: स्मार्टफोन में BGMI गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को गियर में जाना होगा।
स्टेप 3: स्क्रीन पर सेटिंग्स खुल जाएगी।
स्टेप 4: दायीं ओर सेंसिटिविटी वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 5: ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को रखने के बाद ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास कर सकते हैं।