BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सेंसिटिविटी की प्रथम भूमिका होती है। हालांकि, डेवलपर्स के द्वारा लाया गया नया Zombie मोड चल रहा है और इस अपडेट में सेंसिटिविटी सेटिंग्स पूरी तरह से बदल गई है। गेम को खिलाड़ी दो प्रकार से खेलते हैं, जिसमें जायरोस्कोप ऑन और जायरोस्कोप ऑफ हैं। सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना चाहिए। अगर तरीका नहीं पता है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम BGMI में अपने हाथों से पूरी तरह जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलने पर नजर डालने वाले हैं।
BGMI में अपने हाथों से पूरी तरह जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदल सकते हैं, जानिए उदाहरण समेत पूरी जानकारी
इस बैटल रॉयल गेम के अंदर जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स का बहुत ज्यादा महत्व है। आप गेम को लॉगिन करके सीधे सेटिंग्स में जाकर एडजस्ट कर सकते हैं। इस फीचर से खिलाड़ी एम को आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं, जिसकी मदद से अच्छे फिनिश निकाल पाएंगे।
अगर नए खिलाड़ियों ने गेम को डाउनलोड किया है, तो शुरुआत से ही जायरोस्कोप ऑन करके गेम खेलने का प्रयास करें, क्योंकि ऐसा करने पर कुछ मैचों में परेशानी हो सकती है लेकिन हाथ बैठने पर तगड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे।
Battlegrounds Mobile India में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना आसान होता है। आपको सीधे गियर में जाना होगा। उसके बाद में बायीं ओर सेंसिटिविटी सेटिंग्स में जाकर नो-रिकॉइल जायरोस्कोप सेटिंग्स को लगा सकते हैं। उदाहरण के लिए यहां पर क्लिक करें।
ट्रेनिंग मोड में जाकर एडजस्ट करें
BGMI में ट्रेनिंग मोड का खास विकल्प मिल जाता है। इस मोड में जाकर स्किल्स को सुधार सकते हैं। हालांकि, जायरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स लगाने के बाद में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर बदलना होगा। इस मोड में सेटिंग्स को कम ज्यादा कर सकते हैं और डिवाइस के आधार पर सेट करके ट्राय भी कर सकते हैं।