BGMI: हाल ही में आईसीसी ने वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का ऑफिशियल थीम सॉन्ग उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है, जिसमें BGMI (Battlegrounds Mobile India) के प्रसिद्ध यूट्यूबर तन्मय सिंह (Scout), बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अन्य यूट्यूबर्स Flying Beast, BeYouNick और Dhanashree Verma शामिल हैं।
Scout एक लोकप्रिय BGMI कंटेंट क्रिएटर हैं और उनके साथ Battlegrounds Mobile India के ब्रांड एम्बेसडर रणवीर सिंह ने फुर्ती के साथ डांस किया है, जिन्हें वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग में देखकर गेमिंग कम्युनिटी और क्रिकेट प्रेमी काफी प्रभावित हुए हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम थीम सॉन्ग को लेकर पूरी बात करेंगे।
ICC World Cup 2023 के थीम सॉन्ग में BGMI के दिग्गज प्लेयर ने लगाया तड़का, बॉलीवुड सुपरस्टार भी शामिल
इस गाने का नाम "दिल जश्न बोले" है, जो कि एक ट्रेन में सूट किया गया है और सभी पैसेंजर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑफिशियल थीम सॉन्ग में यूट्यूबर्स और बॉलीवुड के बड़े चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने क्रिकेट प्रेमियों की खुशी को दोगुना किया है।
आपको बता दें, थीम सॉन्ग की टैगलाइन "दिल जश्न बोले" है, जो तीन मिनट और 21 सेकेंड्स का बनाया गया है। इसमें 1 मिनट 20 सेकेंड्स पर Scout की पहली झलक दिखाई दी। वह वंदे एक्सप्रेस में सवार होकर मोबाइल में क्रिकेट गेम खेलते हैं और आउट होने पर निराशा व्यक्त करते हैं। हालांकि, दूसरी झलक में वो क्रिकेट प्रेमियों के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, Scout ने अभी तक थीम सॉन्ग को लेकर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैंस को लाइवस्ट्रीम का इंतजार है कि BGMI के प्रसिद्ध यूट्यूबर Scout सॉन्ग को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
दिलचस्प बात है कि गेम के ब्रांड एम्बेसडर और बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने ऑफिशियल थीम सॉन्ग में एनर्जी के साथ डांस करके चार चांद लगाए हैं और फैंस को बहुत ज्यादा उत्साहित किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से होगा, जिसका इंतजार भारत का हर एक फैन बेसब्री से कर रहा है।