BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में सभी खिलाड़ियों का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को एलिमिनेशन करना होता है। हालांकि, ऐसा करना आसान नहीं होता है। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर स्किल्स पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उसके बाद में जाकर विरोधियों को प्रो-प्लेयर्स की तरह एलिमिनेट करने में सफल हो पाएंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम प्रो-प्लेयर्स की तरह दुश्मनों को एलिमिनेशन करने पर नजर डालने वाले हैं।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्रो-प्लेयर्स की तरह दुश्मनों का एलिमिनेशन कैसे करें?
3) एम पर लगातार काम करना होगा
BGMI में विरोधियों को अच्छे से डैमेज देने के लिए हेड पर निशाना लगाना पड़ता है। हालांकि, ऐसा करने के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करना होगा। दरअसल, निशाने को सुधारना आसान काम नहीं है, क्योंकि मैच खेलने से पहले ट्रेनिंग मोड में जाकर अपने हाथों को सही से सेट करना होगा। उसके बाद में मैच के दौरान विरोधियों पर सही से निशाना लगाने में कामयाब हो पाएंगे। इस वजह से खिलाड़ियों को लगातार एम पर काम करते रहना चाहिए, जिससे प्रो-प्लेयर्स की तरह दुश्मनों को एलिमिनेट करने में सक्षम हो पाएंगे।
2) सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान दें
BGMI में सेंसिटिविटी सेटिंग्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लॉन्ग रेंज से लेकर क्लोज रेंज में विरोधियों को सटीकता से डैमेज देना है, तो उस अवस्था सेंसिटिविटी सेटिंग्स सही होना बहुत जरूरी है। हालांकि, खिलाड़ियों को यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कॉपी नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो सेटिंग्स उनके डिवाइस के आधार पर होती है। इस वजह से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर सेटिंग्स को बदलना चाहिए, जिससे विरोधियों को बेहतरीन डैमेज देने में सफल हो पाएंगे।
1) ताकतवर गन्स को चुन सकते हैं
BGMI में खिलाड़ियों को अनेक हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, प्रो-प्लेयर्स की तरह विरोधियों को एलिमिनेट करना है, तो ताकतवर गन्स को चुनना होगा। गेम के अंदर खिलाड़ियों को M416, DBS, AKM, M1014, SKAR-L और M762 की तरह शक्तिशाली गन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इनका उपयोग करके दुश्मनों को आसानी से फिनिश कर पाएंगे। यह सभी गन्स क्लोज और लॉन्ग रेंज में इस्तेमाल कर सकते हैं।