BGMI: BGMS सीजन 2 के विजेताओं को कितने पैसे मिलने वाले हैं?

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) ने जब से भारत में वापसी की है, तब से कई टूर्नामेंट देखने को मिल चुके हैं। फ़िलहाल BGMI मास्टर सीरीज सीजन 2 चल रहा है। इसकी इनामी राशि कुल 2.1 करोड़ है। इस इवेंट में कुल 24 भारतीय टीमों ने हिस्सा लिया है। सभी राउंड होने के बाद फाइनल में कुल 12 टीमें पहुंचने वाली है। फाइनल मैच महीने के आखिरी में होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMS सीजन 2 के विजेताओं को कितने पैसे महीने वाले हैं, पूरी जानकारी को बताने वाले हैं।


BGMI: BGMS सीजन 2 के विजेताओं को कितने पैसे मिलने वाले हैं?

BGMS सीजन 2 में इनामी राशि का वितरण कैसे होगा? (Image via Garena)
BGMS सीजन 2 में इनामी राशि का वितरण कैसे होगा? (Image via Garena)

BGMI मास्टर सीरीज सीजन 2 में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली टीम कुल 1 करोड़ रूपये घर ले जाने वाली है। यहां पर इनामी राशि को वितरित करने की जानकारी दी गई है:

  • पहला स्थान – 1,00,00,000
  • दूसरा स्थान – 35,00,000
  • तीसरा स्थान – 12,50,000
  • चौथा स्थान – 7,50,000
  • पांचवां और छठा स्थान – 4,50,000
  • सातवां और आठवां स्थान – 4,00,000
  • नवां और दसवां स्थान – 3,50,000
  • ग्यारहवां और बारहवां स्थान – 3,00,000
  • 13वां और 14वां स्थान – 2,50,000
  • 15वां और 16वां स्थान 2,00,000
  • 17वां से 20वां स्थान 1,50,000
  • 21वां से 24वां place – 1,00,000

फाइनल होने के बाद में सभी टीमों की अंक तालिका सामने आ जाएगी। उसके बाद में टीमों का स्थान पता चलेगा।


BGMI में मास्टर सीरीज (BGMS) सीजन 2 फॉर्मेट और शेड्यूल

प्रत्येक चरण में मौजूद टीमों का शेड्यूल:

  • लॉन्च सप्ताह: अगस्त 4 से अगस्त 6
  • लीग सप्ताह 1: अगस्त 7 से अगस्त 10
  • सुपर सप्ताह 1: अगस्त 11 से अगस्त 13
  • लीग सप्ताह 2: अगस्त 14 से अगस्त 17
  • सुपर सप्ताह 2: अगस्त 18 से अगस्त 20
  • क्वालीफाई: अगस्त 22 और 23
  • फाइनल: अगस्त 25 से अगस्त 27

BGMS सीजन 2 में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम

BGMI मास्टर सीरीज सीजन 2 में कुल 14 टीमों को बुलाया गया है और 10 टीमों ने क्वालीफाई किया है:

  • Orangutan
  • Gods Reign
  • TeamXspark
  • Numen Esports
  • Enigma Gaming
  • 8Bit
  • Medal Esports
  • Global Esports
  • Team Soul
  • Team OneBlade
  • Spy Esports
  • True Rippers
  • WSB Gaming
  • ORESports
  • Lucknow Giants
  • Velocity Gaming
  • GodLike Esports
  • Revenant Esports
  • Chemin Esports
  • Marcos Gaming
  • Entity Gaming
  • Team iNSANE

BGMS सीजन 2 में अंक सिस्टम

BGMI मास्टर सीरीज 2 में हर एलिमिनेशन पर टीमों को 1 अंक मिलेगा। मैच में स्थान के अनुसार टीमों को इस प्रकार अंक मिलेंगे:

  • पहला स्थान – 15 अंक
  • दूसरा स्थान – 12 अंक
  • तीसरा स्थान – 10 अंक
  • चौथा स्थान – 8 अंक
  • पांचवां स्थान – 6 अंक
  • छठा स्थान – 4 अंक
  • सातवां स्थान – 2 अंक
  • आठवें से बारहवें स्थान तक – 1 अंक
  • तेरहवें से सोलहवें स्थान तक – 0 अंक

इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स और रूटर पर तीन भाषा में देख सकते हैं, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और तमिल शामिल है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications