BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्रो-प्लेयर्स की तरह कैसे खेलें?

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारत का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है, जिसे Krafton inc. ने सिर्फ भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है। इस टाइटल को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अनोखे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, मैदान पर विरोधियों को फिनिश करना आसान नहीं होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम प्रो-प्लेयर्स की तरह किस तरह खेल सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।


BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्रो-प्लेयर्स की तरह कैसे खेलें?

1) मैप का अच्छे से ज्ञान लें

youtube-cover

BGMI में खिलाड़ियों को ढेरों मैप्स के विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि, कुछ मैप्स में प्लेयर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को आसान मैप्स को चुनकर अच्छे से प्रदर्शन करना होगा और बार-बार एक ही मैप खेलेंगे, तो उन्हें जगहों का अच्छे से ज्ञान हो जाएगा और अंतिम जोन में विरोधियों से फाइट्स लेते समय ज्यादा से ज्यादा फिनिश भी निकाल पाएंगे। आपको बता दें कि प्रो-प्लेयर्स के द्वारा Erangel मैप सबसे ज्यादा खेला जाता है।


2) रिकॉइल में महारत हासिल करें

youtube-cover

BGMI में खिलाड़ियों को प्रो-प्लेयर्स की तरह तगड़ा प्रदर्शन करना है, तो कमजोर चीजों पर ध्यान देना होगा। मैदान पर विरोधियों से लॉन्ग रेंज में सबसे ज्यादा फाइट देखने को मिलती है और सेंसिटिविटी सेटिंग्स का रिकॉइल डिवाइस के आधार पर नहीं होता है, तो दुश्मनों को डैमेज देने में असमर्थ रहेंगे। इस वजह से खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना होगा और जीरो रिकॉइल सेट करने के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाना होगा।


3) टीममेट्स के साथ बढ़िया तालमेल

youtube-cover

BGMI में पहचान वाले खिलाड़ियों के साथ खेलना फायदेमंद माना जाता है लेकिन रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलना बेवकूफी होगी, क्योंकि वो मुश्किल समय में सहायता नहीं करते हैं। अगर प्रो-प्लेयर्स की तरह खेलना चाहते हैं, तो खिलाड़ियों को टीममेट्स के साथ बढ़िया तालमेल बनाना होगा और विरोधियों की स्क्वाड को रणनीति के आधार पर पुश करके अच्छे फिनिश निकाल सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment