BGMI में M21 रॉयल पास को लेने में फायदा है, या नहीं?

BGMI में C3S11 सीजन शुरू हो गया है (Image via Sportskeeda)
BGMI में C3S11 सीजन शुरू हो गया है (Image via Sportskeeda)

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की थोड़े समय पहले ही वापसी देखने को मिली है। हर कोई इस गेम को लेकर उत्साहित है और थोड़े दिनों बाद नया एलीट पास और सीजन भी आ गया था।नया Cycle 3 सीजन 11 (C3S11) शुरू हो गया है और अब Month 21 Royal Pass (M21 RP) आ गया है। इसी वजह से सभी के मन में सवाल रहता है कि क्या आपको रॉयल पास को खरीदना चाहिए, या नहीं। इस आर्टिकल में हम मौजूदा पास को लेकर बात करने वाले हैं।


BGMI में M21 रॉयल पास को लेने में फायदा है, या नहीं?

BGMI के हर सीजन में आपको इन दो तरह के पास मिलेंगे:

  • मुफ्त रॉयल पास: इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी और आप मुफ्त में इनाम हासिल कर सकेंगे।
  • एलीट रॉयल पास: आपको मुफ्त वर्जन के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर इनाम मिलेंगे। इनकी कीमत 360 Unknown Currency (UC) होती है। UC खरीदने में आपको असली पैसे खर्च करने होंगे। इसमें अलग-अलग टास्क रहते हैं और उन्हें पूरा करने पर आपको जल्द ही इनाम पाने और रॉयल पास के मिशन पूरे करने में मदद होती है।

C3S11 M21 रॉयल पास में सबसे अच्छे विकल्प कौन-से हैं?

youtube-cover

अगर आप एलीट पास ले रहे हैं और 360 UC खर्च कर रहे हैं, तो फिर यह इनाम सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे:

  • रैंक 1: Grand Heist Set + P92 Crimson Agenda स्किन
  • रैंक 5: Grand Heist Mask
  • रैंक 10: एयरप्लेन के लिए Cute Clown
  • रैंक 15: प्रोफाइल के लिए M21 Avatar और Crimson Agenda हेलमेट
  • रैंक 20: Gilded Roar Stun ग्रेनेड
  • रैंक 30: Dystopian Clown फिनिश + Dark Reign इमोट
  • रैंक 40: QBZ (Wild Guffaw के लिए)
  • रैंक 50: Dark Reign सेट + Dark Reign कवर

यह सभी इनाम दिखने में जबरदस्त हैं और इसी वजह से आपको इन्हें हासिल करना चाहिए।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment