Team Scout और Team Snax असल में BGMI Rising के सेमीफाइनल फाइनल से एलिमिनेट हो गई। असल में दोनों ही टीमों ने शुरुआती स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल्स में वो मोमेंटम बनाने में सफल रहे। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का अंत देखने को मिल गया है। बड़ी बात यह है कि Team Scout और Team Snax को टूर्नामेंट में जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था।
Team Scout और Team Snax असल में BGMI Rising के सेमीफाइनल्स से बाहर हो गई
आपको बता दें कि कुछ 4 क्लासिक मैच देखने को मिले थे। इसमें Team Scout ने सिर्फ 13.5 अंक प्राप्त किए और उन्होंने इसी बीच 9 किल्स निकाले। उनकी टीम में कई बड़े प्लेयर्स थे और इसके बावजूद 31वें स्थान पर वो एलिमिनेट हुए।
आपको बता दें कि उनकी टीम में Scout, Pukar, Aditya और Sarang जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स थे और इसके बावजूद सेमीफाइनल्स में उनके प्लान्स सफल नहीं हुए। उनकी टीम Group B में थे और वो बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गए थे। BGMI Rising के पहले राउंड में Team Scout ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दो क्लासिक मैच जीते थे। हालांकि, अगले ही राउंड में आने के बाद प्रदर्शन पूरी तरह गिर गया।
Team Snax की टीम 8bitBeast, Neyo, Snax और Slayer मौजूद थे और पहले राउंड में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वो पहले राउंड में अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर थे लेकिन अगले राउंड में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने सेमीफाइनल्स में 31 पॉइंट्स ही हासिल किए। उनके हाथ से बड़ा स्पॉट चल गया और देखा जाए तो वो सिर्फ 5 पॉइंट्स से पीछे रह गए। आपको बता दें कि टेबल में उन्होंने 19वां स्थान हासिल किया।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल्स का अंत हो गया है और Team Rebel को जीत मिली है।