BGMI का सीजन C4S11: आखिरी तारीख, इनाम और अन्य चीज़ों की जानकारी

BGMI में नया सीजन आएगा (Image via Krafton)
BGMI में नया सीजन आएगा (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में अभी C4S11 चल रहा है और जल्द ही इसका अंत देखने को मिलेगा। कई फैंस को इसकी आखिरी तारीख पता नहीं है। इस आर्टिकल में हम आखिरी तारीख, इनामों और नए सीजन पर बात करेंगे।


BGMI के सीजन C4S11 का अंत कब होगा?

C4S11 के सीजन का अंत जल्द ही होगा (Image via Krafton)
C4S11 के सीजन का अंत जल्द ही होगा (Image via Krafton)

BGMI के इन-गेम सेक्शन में बताया गया है कि Cycle 4 Season 11 (C4S11) का अंत 21 अगस्त 2023 को होगा। ऐसे में अभी खिलाड़ियों के पास रैंक बढ़ाने के लिए कम समय बचा है। इस सीजन का अंत होते ही तुरंत C4S12 शुरू हो जाएगा। इसमें भी ढेरों इनाम रहेंगे।


BGMI के C4S11 सीजन में कौन-कौन से इनाम हैं?

आपको यहां C4S11 सीजन खत्म होने के बाद फायदा मिलेगा (Image via Krafton)
आपको यहां C4S11 सीजन खत्म होने के बाद फायदा मिलेगा (Image via Krafton)

C4S11 के खत्म होने के बाद आपको कुछ इनाम मिलेंगे। इन रैंक्स पर आपको यह सभी इनाम मिलने वाले हैं:

  • ब्रॉन्ज़ रैंक: 300x सीजन टोकन मिलेंगे।
  • सिल्वर रैंक: 350x सीजन टोकन मिलेंगे।
  • गोल्ड रैंक: 400x सीजन टोकन मिलेंगे।
  • प्लैटिनम रैंक: 500x सीजन टोकन मिलेंगे।
  • डायमंड रैंक: 600x सीजन टोकन मिलेंगे।
  • क्राउन रैंक: C4S11 Crown नेम टैग, 800x सीजन टोकन, Crown टीम अप स्पेशल इफेक्ट मिलेगा।
  • ऐस रैंक: C4S11 Ace नेम टैग, C4S11 Ace टाइटल, 1000x सीजन टोकन्स और Ace का खास टीम अप स्पेशल टैग मिलेगा।
  • ऐस मास्टर रैंक: C4S11 Ace Master नेम टैग, C4S11 Ace Master टाइटल, 1000x सीजन टोकन्स और Ace Master का खास टीम अप इफ्केट मिलेगा।
  • ऐस डॉमिनटर रैंक: C4S11 Ace Dominator नेम टैग, C4S11 Ace Dominator टाइटल, 1000x सीजन टोकन्स और Ace Dominator का खास टीम अप इफेक्ट मिलेगा।
  • कनक्वेरोर रैंक: C4S11 Conqueror नेम टैग, C4S11 Conqueror टाइटल, 1200x सीजन टोकन्स और Conqueror खास टीम अप स्पेशल इफ्केट

इन चीज़ों के अलावा आपको कई सारे टियर रिवॉर्ड मिल चुके होंगे।


BGMI में नया रॉयल पास

नया रॉयल पास जल्द ही आ सकता है (Image via Krafton)
नया रॉयल पास जल्द ही आ सकता है (Image via Krafton)

रैंक सीजन के अलावा नया रॉयल पास सीजन भी जल्द ही आने वाला है। अभी का मौजूदा रॉयल पास M22 असल में 13 अगस्त 2023 तक चलेगा। खिलाड़ियों के पास कुछ ही दिन बाकी है। इसके बाद नए पास की एंट्री होगी। इसका नाम RP A1 होगा और इसमें 100 लेवल्स रहेंगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now