BGMI स्टार हरमनदीप "Mavi" सिंह ने थोड़े समय पहले अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम की। इसी बीच उन्होंने GE में शामिल होने और S8UL को छोड़ने को लेकर बात की।
Mavi ने बताया,
"अगर आपको पता नहीं है, तो बता दूँ कि मैंने Global Esports टीम को ईस्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के लिए जॉइन किया है। साथ ही यह आईडिया मुझे Goldy भाई और Thug ने दिया था। उन्होंने मुझे GE के लिए ईस्पोर्ट्स खेलने के लिए कहा था। इसके बाद मैंने उनके साथ बातचीत की और बाद में टीम में जॉइन होने को लेकर बात हुई। अगर हम इतने समय से साथ हैं, तो फिर हर निर्णय रप बातचीत की जा सकती है। मैं फिर से आपको बता दूँ, कि S8UL को मैंने छोड़ा और GE में कदम रखा और यह निर्णय उनपर आधारित था।"
Global Esports ने 4 जून को Mavi की एंट्री का ऐलान एक वीडियो सैगमेंट द्वारा कर दिया था। वो इसी के साथ S8UL छोड़ चुके हैं।
BGMI star Mavi shares how Team X Spark disbanded after the game's unban
Mavi असल में Team X Spark में काफी सफल रहे थे लेकिन पिछले साल गेम के बैन होने के बाद उन्होंने ग्रुप को छोड़ दिया। उन्होंने इस चीज़ को लेकर भी बात की।
Mavi ने कहा,
"बात यह नहीं है कि मैंने TX को छोड़ा। एक टूर्नामेंट उस समय चल रहा था और हम परफॉर्मेंस के हिसाब से निर्णय लेना चाहते थे। हमने निर्णय लिया कि टीम सेम प्लेयर्स के साथ आगे नहीं बढ़ सकती। बाद में गेम बैन हो गया और हम चीज़ों को आगे बढ़ाने या यह निर्णय लेने में असफल हुए कि हमें क्या करना चाहिए। इस वजह से हमने अलग होने और अपने खुद के रास्ते चुनने का निर्णय लिया।"
Mavi ने कहा कि GE की BGMI टीम में उन्हें ही चुना गया है। बाकी टीम मेंबर्स के लिए ट्रायआउट चल रहे हैं।
Edited by Ujjaval E-Sports