BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में खिलाड़ियों को इवेंट्स में अनोखे और महंगे रिवॉर्ड्स देखने को मिलते हैं, जिसमें गन स्किन्स, रॉयल पास और एक्स सूट शामिल हैं। हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम की करेंसी UC (Unknown Cash) हैं, जिसका उपयोग करके स्टोर सेक्शन में जाकर मनपसंद इनाम को खरीद सकते हैं। नए खिलाड़ियों के द्वारा UC का टॉप-अप करने के तरीके ढूंढे जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम UC का टॉप-अप करने का तरीका, कीमत और अन्य जानकारी को लेकर बात करेंगे।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में UC का टॉप-अप: कीमत, खरीदने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी
Battlegrounds Mobile India में Krafton inc. के द्वारा UC का टॉप-अप सेक्शन प्रदान किया गया है, जिसमें जाकर जरूरत के आधार पर करेंसी को खरीद सकते हैं। हालांकि, इंटरनेट पर खिलाड़ियों को ढेरों तरीके मिल जाते हैं लेकिन कुछ तरीके फर्जी भी होते हैं और आप टॉप-अप करने के लिए पेमेंट करते हैं, तो आपके साथ धोका हो सकता है। इस वजह से खिलाड़ियों को भरोसेमंद विकल्प का इस्तेमाल करके UC को खरीदना चाहिए।
आपको बता दें, BGMI में UC का टॉप-अप करने के अनेक विकल्प देखने को मिल जाते हैं। नीचे UC टॉप-अप करने की कीमत दी गई है:
- 75 भारतीय रूपये: 60 UC
- 380 भारतीय रूपये: 300 UC + 25 UC (बोनस)
- 750 भारतीय रूपये: 600 UC + 60 UC (बोनस)
- 1,900 भारतीय रूपये: 1500 UC + 300 UC (बोनस)
- 3,800 भारतीय रूपये: 3000 UC + 850 UC (बोनस)
- 7,500 भारतीय रूपये: 6000 UC + 2100 UC (बोनस)
BGMI में UC का टॉप-अप कैसे करें?
स्टेप 1: स्मार्टफोन में BGMI गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: UC वाले बटन पर टच करें। स्क्रीन पर अनेक टॉप-अप विकल्प देखने को मिल जाएंगे।
स्टेप 3: पसंदीदा टॉप-अप को चुनना होगा। कीमत के आधार पर पेमेंट करें।
स्टेप 4: पेमेंट सफल होने के तुरंत बाद UC अकाउंट में जुड़ जाएगी।