BGMI में बढ़िया जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स

बढ़िया जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी (Image Credit: BGMI)
बढ़िया जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी (Image Credit: BGMI)

Battlegrounds Mobile India दुनिया का सबसे पॉपुलर शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इस बैटल रॉयल गेम को Krafton के डेवेलपर ने गूगल प्ले स्टोर पर काफी समय पहले रिलीज किया था। हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम के भीतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना पड़ता है। इसके अलावा प्लेयर्स स्किल्स को बढ़िया और मूवमेंट को तेज करने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स को डिवाइस के अनुसार फिक्स कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में BGMI में बढ़िया जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर नजर डालने वाले हैं।


BGMI में बढ़िया जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स

youtube-cover

#1 - Camera सेंसिटिविटी

Battlegrounds Mobile India में खतरनाक और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर्स Camera सेंसिटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सेटिंग्स खिलाड़ियों को 360° पर कार्य करती है। यहां पर बढ़िया सेंसिटिविटी दी गई है।

  • 3rd Person No Scope: 230-250
  • 1st person No scope: 230-250
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist: 25-35
  • 2x Scope: 33-45
  • 3x Scope: 34-45
  • 4x ACOG Scope, VSS: 26-31
  • 6x Scope: 19-24
  • 8x Scope: 15-18

ADS सेंसिटिविटी

जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी को बेहतर करने के लिए ADS सेंसिटिविटी काफी फायदेमंद मानी जाती है। प्लेयर्स दुश्मन पर एम को बेहतर करने के लिए ADS सेंसिटिविटी को डिवाइस के अनुसार बदल सकते हैं। यहां पर सेंसिटिविटी सेटिंग्स दी गई है।

  • 3rd Person No Scope: 120
  • 1st Person No Scope: 105-110
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist: 2
  • 2x Scope: 3
  • 3x Scope: 24-28
  • 4x ACOG Scope, VSS: 10-30
  • 6x Scope: 15-22
  • 8x Scope: 25-27

#3 - जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी

BGMI में बढ़िया और तेजी के साथ मूवमेंट करने के लिए जाइरोस्कोप सेंसिटिविटी सेटिंग्स सबसे जरूरी होती है। यहां पर बेहतर सेंसिटिविटी दी गई है।

  • 3rd Person No Scope: 120
  • 1st Person No Scope: 105-110
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist: 2
  • 2x Scope: 3
  • 3x Scope: 24-28
  • 4x ACOG Scope, VSS: 10-30
  • 6x Scope: 15-22
  • 8x Scope: 25-27
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications