Gladiators Esports ने BGMI लाइनअप का किया ऐलान, तीन अनुभवी प्लेयर्स के साथ बनाई तगड़ी टीम

Gladiators Esports ने BGMI टीम का किया ऐलान (Image via Gladiators)
Gladiators Esports ने BGMI टीम का किया ऐलान (Image via Gladiators)

Gladiators Esports ने BGMI में अपने डेब्यू का ऐलान कर दिया है। दरअसल, उन्होंने Chemin Esports के तीन पूर्व प्लेयर्स को साइन कर लिया है। उन्होंने DeltaPG, Destro और Justin को अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा इस टीम ने एक नए प्लेयर को भी शामिल किया है, जिसका नाम Shogun है। Skyesports Champions Series मे उनकी टीम देखने को मिलेगी और वो सीधा सेमीफाइनल्स का हिस्सा हैं।


Gladiators Esports ने BGMI प्लेयर का किया ऐलान

  • अमार "Destro" खान
  • "Justin" नादार
  • पार्थ "DeltaPG" गर्ग
  • पवन "Shogun" कुमार

तीन अनुभवी प्लेयर्स के साथ एक नए खिलाड़ी को जोड़ा गया है और देखकर लग रहा है कि यह सुपेरस्टार्स लगातार प्रभावित करने में सफल रहेंगे। तीनों ही अनुभवी स्टार्स ने खुद को साबित किया है और Shogun को भी अपने साथ उसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Justin पहले Team Pahadi Gaming के लिए खेलते थे और वो BGMI Rising में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। उन्हें Most Valuable Player (MVP) का टाइटल मिला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 12 प्लेयर्स को एक ही मैच में ऐलिमिनेट किया तह। Chemin Esports के साथ खेलकर वो मुख्य रूप से चर्चा का विषय बने थे।

Destro काफी सारी टीमों के साथ नज़र आ चुके हैं। उन्होंने 2019 में अपने सफर की शुरुआत की थी और वो Umumba Esports का हिस्सा बने थे। बाद में उन्होंने Scout की Team Xspark मे जगह बनाई और फिर कुछ महीनों तक OR Esports के लिए भी खेल । वो Skylightz Gaming के लिए भी टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं।

DeltaPG लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके पास जबरदस्त टैलेंट है और वो Master Series 2022 में तगड़ा परफ़ोर्मेंस देकर यह साबित कर चुके हैं। Shogun को देखना रोचक रहेगा। वो किस तरह से अनुभवी स्टार्स के साथ तालमेल बनाते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications