BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नाम कैसे बदल सकते हैं?

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का सबसे पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है, जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम में खिलाड़ियों को प्रोफाइल का अनोखा फीचर मिल जाता है। प्लेयर्स रिनेम कार्ड का उपयोग करके आसानी से नाम बदल सकते हैं। हालांकि, नए खिलाड़ियों को नाम बदलने की प्रक्रिया नहीं मालूम होती है। इस आर्टिकल में हम नाम को बदलने की जानकारी देने वाले हैं।


BGMI में नाम कैसे बदल सकते हैं?

प्रोफाइल में स्टाइलिश और अनोखे नाम रख सकते हैं (Image via Krafton)
प्रोफाइल में स्टाइलिश और अनोखे नाम रख सकते हैं (Image via Krafton)

BGMI की प्रोफाइल में प्लेयर्स अपनी पसंद के आधार पर स्टाइलिश और अनोखे नाम रख सकते हैं। हालांकि, इस तरह के नाम को बनाना आसान नहीं होता है। इस वजह से प्लेयर्स ऑनलाइन जनरेटर वेबसाइट का उपयोग करते हैं। यहां पर अनोखे नाम की लिस्ट दी गई है, जिसमें से नाम को कॉपी करके सीधे प्रोफाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं:

#1 ₱ⱤɆĐ₳₮ØⱤ

#2 𝕹𝖎𝖌𝖍𝖙𝖒𝖆𝖗𝖊

#3 𝔸𝕟𝕟𝕚𝕙𝕚𝕝𝕒𝕥𝕠𝕣

#4 DΣMӨᄂIƧΉ

#5 𝚆𝚛𝚎𝚌𝚔𝚊𝚐𝚎

#6 𝘛𝘦𝘳𝘮𝘪𝘯𝘢𝘵𝘰𝘳

#7 𝐄𝐫𝐚𝐝𝐢𝐜𝐚𝐭𝐞

#8 🅸🅽🅵🅴🆁🅽🅾

#9 𝑅𝒶𝓋𝒶𝑔𝑒

#10 Z3ДL

#11 FЯФSΓ

#12 Ꮆㄥ卂乙乇

#13 FЯIGID

#14 ĐΔŘҜ

#15 ΛЯGӨП

#16 ƬЄƦƦƠƦ

#17 Agony

#18 †⊕rmεη†

#19 🅵🅸🅴🅽🅳

#20 GᕼOᔕT

#21 ꜱᴘᴇᴄᴛʀᴇ

#22 Đ€VƗŁ

#23 SДVДGΞ

#24 Fιяєѕтσям

#25 ℜ𝔦𝔬𝔱

#26 ★彡 ⱤɄł₦₴ 彡★

#27 HaVoK

#28 らㄈΛ尺

#29 ƧᄂΛYΣЯ

#30 𝐸𝓍𝓉𝑒𝓇𝓂𝒾𝓃𝒶𝓉𝑜𝓇


BGMI में नाम कैसे बदल सकते हैं?

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India में नाम बदलना आसान होता है। आपको रिनेम कार्ड की जरूरत होगी, जो 180 UC में स्टोर सेक्शन के अंदर उपलब्ध है। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करके नाम बदल सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में BGMI गेम को खोलकर इन्वेंट्री के विकल्प में जाना है।

स्टेप 2: रिनेम कार्ड ढूंढ़कर उसपर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: "USE" वाले बटन पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।

स्टेप 4: नया नाम पेस्ट करके "OK" बटन पर क्लिक करना होगा। नाम तुरंत बदल जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications