BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारत का पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है, जिसे खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों का मनोरंजन करने के लिए अनेक मैप्स के विकल्प मिल जाते हैं। सभी प्लेयर्स हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन करके चिकन डिनर करना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर करने की जानकारी बताने वाले हैं।
BGMI में ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर कैसे करें?
1) बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स
BGMI में सेंसिटिविटी सेटिंग्स की अहम भूमिका होती है। प्लेयर्स दो प्रकार से गेम खेलना पसंद करते हैं, जिसमें जायरोस्कोप चालू और जायरोस्कोप बंद करके खेल सकते हैं। हालांकि, दोनों में अलग-अलग प्रकार की सेंसिटिविटी सेटिंग्स का इस्तेमाल किया जाता है।
गेमर्स ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर करना चाहते हैं, तो उन्हें बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स का उपयोग करना होगा। इंटरनेट और यूट्यूब पर खिलड़ियों को अनेक सलाह मिल जाएगी। वहां जाकर सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स का उपयोग कर सकते हैं और मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन करके मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं।
2) ताकतवर गन्स
BGMI में खिलाड़ियों को ताकतवर हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके विरोधियों को किल कर सकते हैं। हालांकि, इन-गेम खिलाड़ियों को अनेक गन्स मिल जाती है। प्लेयर्स सबसे ज्यादा लॉन्ग रेंज में फाइट लेना पसंद करते हैं। उस स्थिति में खिलाड़ियों को M416, SCAR-L, AKM और M762 जैसी गन्स का इस्तेमाल करना होगा।
1) रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलने से बचें
BGMI में खिलाड़ियों को रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलने से बचना चाहिए। अगर रैंडम प्लेयर्स के साथ गेम खेलते हैं, तो वो नॉक होने पर रिवाइव नहीं करते हैं। इस वजह से प्लेयर्स चिकन डिनर नहीं कर सकेंगे। अगर प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दर्ज करनी है, तो अपनी स्क्वाड के साथ गेम खेलना होगा। पहचान वाले प्लेयर्स के साथ बातचीत करके आसानी से दुश्मनों को किल कर सकते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर करने के लिए लेखक ने अपनी राय दी है।