BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का लोकप्रिय टाइटल है। इस बैटल रॉयल गेम में UC का महत्वपूर्ण किरदार होता है। सभी आयटम्स को खरीदने के लिए करेंसी का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India में UC को कैसे खरीद सकते हैं, उस पर नजर डालने वलए हैं।
BGMI में UC (Unknown Cash) कैसे खरीद सकते हैं?
Battlegrounds Mobile India की प्रीमियम करेंसी UC हैं, जिसका उपयोग करके स्टोर सेक्शन से एक्स सूट, इमोट्स और रॉयल पास को खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर करेंसी को खरीदने के लिए ढेरों तरीके मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके से प्लेयर्स घबराते हैं। अधिकांश तरीकों में खिलाड़ियों के द्वारा धोका-धड़ी हो जाती है। उनके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और UC प्राप्त नहीं होती है।
आपको बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में खिलाड़ियों को UC खरीदने का भरोसेमंद विकल्प मिल जाता है। इसका उपयोग करके करेंसी को खरीद सकते हैं और स्टोर सेक्शन से पसंदीदा आयटम्स प्राप्त कर सकते हैं।
गेम के अंदर से UC को कैसे खरीद सकते हैं?
इस टाइटल के अंदर से UC को खरीदना आसान होता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में UC वाले बटन पर टच करें। स्क्रीन पर अनेक टॉप-अप के विकल्प देखने को मिल जाएंगे।
स्टेप 3: पसंदीदा या जरूरत के आधार पर टॉप-अप को चुनना होगा। कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करें।
स्टेप 4: पेमेंट सफल होने के तुरंत बाद UC को अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा। उसके बाद स्टोर में जाकर अपने पसंद से रिवॉर्ड्स को खरीद सकते हैं।