BGMI में हैकर्स की रिपोर्ट कैसे करें?

Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)
Battlegrounds Mobile India (Image via Krafton)

BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारत का पसंदीदा बैटल रॉयल गेम है, जिसे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें मैप्स, गन्स, कैरेक्टर्स, एक्स सूट, इमोट्स और शानदार ग्राफिक्स के विकल्प मिलते हैं।

इन सभी चीजों का आनंद प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ ले सकते हैं। हालांकि, इस गेम को कुछ प्लेयर्स हैक और फर्जी तरीकों से खेलना उचित समझते हैं। खैर, इस आर्टिकल में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी देने वाले हैं।


BGMI में हैकर्स की रिपोर्ट कैसे करें?

Battlegrounds Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट (Image via Garena)
Battlegrounds Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट (Image via Garena)

BGMI गेम को कमजोर प्लेयर्स हैक लगाकर खेलते हैं। आप सभी ने मैच खेलते समय हैकर्स को देखा होगा, क्योंकि इस समय मैच में सबसे ज्यादा हैकर्स आने लग गए हैं और प्लेयर्स को मारकर उनका गेम खराब कर देते हैं। इन हैकर्स के खिलाफ Krafton के डेवलपर्स ने आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क सेक्शन बनाया हुआ है। वहां जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं और उनके अकाउंट को बैन करा सकते हैं। गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: गेमर्स को BGMI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सीधे जाने के लिए यहां पर क्लिक करें। उसके बाद में 'Support' वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: पेज को स्क्रॉल करके 'Contact Us' वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें ईमेल, समस्या का प्रकार, विवरण और अन्य जानकारी डालें।

समस्या का चयन करें:

  • अकाउंट मैनेजमेंट
  • इंस्टालिंग और लॉन्चिंग
  • परचेस और रिफंडस
  • रिपोर्ट और बैन
  • गेमप्ले
  • इवेंट

समस्या का टाइप चुनना होगा :

  • रीस्टार युवर डिवाइस एरर
  • अनेबल टू स्टार्ट / गेम नॉट रनिंग
  • अनेबल टू लॉगिन इन टू द अकाउंट
  • रिसोर्स पैक डाउनलोड समस्या
  • इवेंट नॉट शेविंग इन द लॉबी
  • अनेबल रिक्वेस्ट
  • अकाउंट हैक
  • रॉयल पास रिक्वेस्ट
  • स्विच सर्वर रिक्वेस्ट
  • हाई पिंग समस्या
  • चेंज सर्वर रिक्वेस्ट

स्टेप 4: प्रूफ के आधार पर फाइल को अटैच कर सकते हैं।

स्टेप 5: प्रक्रिया पूरी होने के बाद 'Submit' वाले बटन पर टच करें। आवेदन Krafton के पास भेज दिया जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now