BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) में स्क्वाड मैच जीतना बहुत मुश्किल है। हालांकि, अगर स्किल्स को बेहतर किया जाए और कुछ चीज़ों का ध्यान रखा जाए, तो जरूर ही आप ज्यादा से ज्यादा चिकन डिनर्स हासिल कर सकते हैं। 24 टीमों को एक मैच में मात देकर जीत के करीब जाना बहुत ही बड़ी बात है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि BGMI में ज्यादा से ज्यादा स्क्वाड मैच किस तरह जीते जा सकते हैं।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ज्यादा से ज्यादा स्क्वाड मैच किस तरह से जीतें?
टीमवर्क
BGMI में आप लगातार बिना टीममेट्स के मैच नहीं जीत सकते। आपको हमेशा ही टीम के साथ रहना चाहिए और अपने पार्टनर्स के साथ ही रैंक मोड खेलना चाहिए। इससे तालमेल बना रहता है और जरूरत आने पर मदद मिल जाती है। यह छोटी-छोटी चीजें आपको विजेता बनाने में अहम किरदार निभाती है।
रिकोईल कंट्रोल करें
Battlegrounds Mobile India में सर्वाइव करने के लिए रिकोईल कंट्रोल बहुत जरूरी है। गन फाइट्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में आपको ट्रेनिंग मोड में जाकर गन्स पर कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए। अभ्यास करने से आप महारथ हासिल कर पाएंगे। स्किल्स में सुधार होगा, तो साफ तौर पर चिकन डिनर के चांस बढ़ जाएंगे।
अपनी पोजीशन और मैप का ध्यान रखें
स्क्वाड मैचों में अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है, तो मैप पर लगातार नज़र रखनी होगी। हर थोड़े समय में ज़ोन बदलता है और ऐसे में अपनी पोजीशन को सही रखना जरुरी रहता है। जैसे ही नया ज़ोन बनें, एक कॉर्नर में जगह पक्की करें। इससे आप आगे बढ़ते जाएंगे और अंत तक सर्वाइव करने पर अमूमन जीत के चांस बढ़ जाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद BGMI में खेलने के तरीके को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)