ROYALE PASS : BGMI (Battlegrounds Mobile India) में डेवेलपर के द्वारा हर महीने रॉयल पास रिलीज किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को बल्क में रिवार्ड्स मिलते हैं जो गेमिंग अनुभव को बेहतर करते हैं। गेमर्स मिशन पुरे करके आकर्षित रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। उसके अलावा UC की मदद से रॉयल पास को अपग्रेड करके आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं। इन रॉयल पास में खिलाड़ियों को ऑउटफिट, वेपन स्किन, इमोट और अन्य इनाम मिलेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI में मंथ 22 रॉयल पास : रिवार्ड्स, कीमत, समाप्त होने की तारीख और खरीदने का तरीका बताने वाले हैं।
BGMI में मंथ 22 रॉयल पास : रिवार्ड्स, कीमत, समाप्त होने की तारीख और खरीदने का तरीका
रिवार्ड्स
BGMI में मंथ 22 रॉयल पास 1 जुलाई 2023 को इन-गेम जोड़ दिया गया था। जबकि वो 31 जुलाई 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स रॉयल पास में मौजूद सभी रिवार्ड्स को अपग्रेड करके प्राप्त कर सकते हैं। उसके अलावा गेमर्स मिशन पुरे करके भी आइटम प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आइटम की जानकारी है :
ऑउटफिट : मंथ 22 रॉयल पास में अनेक फैशन चीजें मिलने वाली है। जैसे अवतार, Rogue Kitty सेट, Suave Buccaneer सेट, और Aureate Splendour सेट और अन्य ऑउटफिट उपलब्ध है।
वेपन और ग्रेनेड स्किन्स : गेमर्स वेपन्स और व्हीकल को स्किन लगाकर कस्टमाइज कर सकते हैं। इस रॉयल पास में खिलाड़ियों को Pirate Compass - पैन, Bright Sky - Groza, और Prairie King - G36C मिलने वाली है।
इमोट्स : मंथ 22 रॉयल पास में खिलाड़ियों को Aureate Splendour और Celebratory Dance इमोट्स मिलने वाले हैं।
व्हीकल और बैकपैक स्किन्स : इस सीजन में खिलाड़ियों को अनोखी व्हीकल स्किन और बैकपैक मिलने वाली है। Golden Wings Buggy स्किन, Pirate Compass स्किन और Palace Guard बैकपैक स्किन आदि।
पैराशूट स्किन्स : मंथ 22 रॉयल पास में अनेक पैराशूट मिलने वाले हैं। Ancient Memories और पैराशूट parachute स्किन्स आदि। ये ग्राउंड पर अनोखी लैंडिंग करते हैं।
BGMI में रॉयल पास को खरीदने का तरीका, कीमत और समाप्त होने की तारीख
मंथ 22 रॉयल पास में खिलाड़ियों को अनेक चीजें मिलने वलै है। इस रॉयल पास में खिलाड़ियों को दो टियर मिल जाते हैं। एलीट पास और एलीट पास प्लस आदि।
एलीट पास : एलीट पास की कीमत काफी कम है। इस एलीट पास में भी खिलाड़ियों को काफी फायदे मिलते हैं। इसकी कीमत 360 UC है। गेमर्स एक्सक्लूसिव आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
एलीट पास प्लस : एलीट प्लस पास की कीमत एलीट पास से ज्यादा है। गेमर्स को प्लस में अनेक फायदे मिलते हैं। इसकी कीमत 960 UC है।
मंथ 22 रॉयल पास को खरीदने की स्टेप्स :
- स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में गेम को बूट करें।.
- स्टेप 2: स्क्रीन पर रॉयल पास वाले बटन पर टच करें।
- स्टेप 3: वर्तमान में मौजूद रॉयल पास का इंटरफ़ेस स्क्रीन पर खुल जाएगा। स्क्रीन पर एलीट पास और एलीट पास प्लस का बटन देख सकते हैं।
- स्टेप 4: अपनी पसंद से गेमर्स पास का चयन कर सकते हैं।
- स्टेप 5: कीमत के आधार पर UC का पेमेंट करके रॉयल पास के आइटम्स को अर्जित करें।
BGMI मंथ 22 रॉयल पास इन-गेम सिमित समय के लिए जोड़ा जाता है। ये रॉयल पास 13 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।