Mortal के BGMI स्टैट्स, ID और अन्य जानकारी

Mortal के स्टैट्स (Image via Sportskeeda)
Mortal के स्टैट्स (Image via Sportskeeda)

नमन "Mortal" माथुर को BGMI के सबसे प्रसिद्ध प्लेयर्स मे गिन जाता है । उन्होंने काफी जल्दी सफलता हासिल की थी और उनका बहुत सम्मान किया जाता है। 26 साल के नमन असल में मुंबई में रहते हैं। वो प्रसिद्ध स्ट्रीमर हैं और ईस्पोर्ट्स भी खेलते हैं। वो Team SouL का हिस्सा हैं और इसके मालिक भी हैं।

असल में Mortal अपने खेलने के तरीके और दिमाग का सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं । इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।


Mortal के BGMI स्टैट्स, ID और अन्य जानकारी

Mortal की BGMI ID और IGN

Mortal की Battlegrounds Mobile India ID — 590211476 है। आपको बता दें कि उनका IGN, SouLMorTaL है और। इसमें SouL उनकी टीम का नाम है। वो इस समय 76 लेवल पर हैं और Evoground Level 42 है। असल में S8ULOfficial क्लेन के एलीट सदस्य हैं। इसमें S8UL के कंटेंट क्रिएटर्स हैं। फैंस उनसे कनेक्ट करके उन्हें गिफ्ट सेंड कर सकते हैं।


सीजन के स्टैट्स और रैंक

Mortal ने 29 मई 2023 को हुए अनबैन के बाद खेलना शुरू किया है। वो Crown IV टियर तक पहुंच गए हैं और उनके C4S10 में अच्छे पॉइंट्स थे।

Mortal के स्टैट्स बेहतरीन हैं (Image via Krafton)
Mortal के स्टैट्स बेहतरीन हैं (Image via Krafton)

पिछले सीजन में Mortal ने 41 बार TPP Squad क्लासिक मोड में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने 20 में जीत दर्ज की थी। साथ ही वो 29 मुकाबलों में टॉप 10 में पहुंच गए थे। Mortal ने इसी बीच कुल 33216.8 डैमेज दिया और इस दौरान उनका औसत 810.2 है। उनका F/D रेशो 5.73 का रहा है। उन्होंने 235 लोगों को एलिमिनेट किया था। Team SouL के मालिक का सबसे अच्छा प्रदर्शन एक मैच में आया था, जहां उन्होंने 16 किल्स की थे और उनका डैमेज 1977 का रहा था।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment