BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) भारत का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स उनकी स्किल्स और प्रदर्शन के नाम से जाने जाते हैं। हालांकि, गेम खेलते समय सभी प्रो प्लेयर्स की रणनीति अलग-अलग प्रकार की होती है। इसलिए वो ग्राउंड पर मुश्किल अवस्था में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। गेम खेलते समय खिलाड़ियों को कई चीजों पर ध्यान देना अवश्य जरूरी है, जिसमें लोकेशन सिलेक्शन, लूट, प्लेसमेंट, रोटेशन, मूवमेंट और टीम वर्क शामिल है। खैर, इस आर्टिकल में हम प्रो प्लेयर की तरह गेम खेलने की जानकारी देने वाले हैं।
BGMI में प्रो प्लेयर की तरह किस तरह खेलें?
उचित ड्रॉप लोकेशन और बढ़िया लूट
BGMI में प्रो प्लेयर्स की तरह खेलने के लिए खिलाड़ियों को कई चीजों पर ध्यान देना होता है, जिसमें से ड्रॉप लोकेशन और लूट सबसे जरूरी है। प्लेयर्स ज्यादातर क्लासिक मोड खेलते हैं, जिसमें Pochinki, School और Georgopol सबसे फेमस स्पॉट्स माने जाते हैं। इन जगहों पर लूट भारी मात्रा में मिल जाती है।
आपको बता दें, लूट करते समय खिलाड़ियों को जरूरत के आधार पर सामान उठाना चाहिए, क्योंकि अगर भारी मात्रा में हीलिंग आइटम, बुलेट्स और अन्य चीजें लेते हैं, तो आगे जाकर परेशानी होती है। इस वजह से प्रो प्लेयर्स की निशानी होती है कि वो जरूरत के आधार पर सामान उठाना पसंद करते हैं।
चालाकी के साथ रोटेशन
BGMI में कमजोर और प्रो प्लेयर्स की निशानी होती है कि वो स्प्रे मारने के बाद जगह बदल लेते हैं, लेकिन कमजोर प्लेयर्स उसी जगह पर होल्ड करते हैं। इस वजह से सभी खिलाड़ियों को रोटेशन करते रहना चाहिए। रोटेशन करते समय एक-एक कदम ध्यान से रखना होगा, क्योंकि ज्यादातर दुश्मन कैंपिंग करते हैं और वो आपको किल कर सकते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को रोटेशन भी रणनीति के साथ करना चाहिए।
टीम वर्क
BGMI में गेम खेलते समय खिलाड़ियों को टीम वर्क और कम्युनिकेशन करना चाहिए। इसका सीधा प्रभाव मैच के नतीजे पर पड़ता है, क्योंकि बिना बातचीत किए सही से मैच नहीं खेल सकते हैं। प्लयेर्स रैंडम खिलाड़ियों के साथ मैच खेलने से बचें, क्योंकि यह नॉक होने पर सहायता नहीं करते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड के साथ गेम खेलना चाहिए।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय को लेकर जानकारी दी है।